डीएनए हिंदी: पंजाब के लुधियाना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एस.आर. लाधेर पर हमला किया गया है. हमला करने वाले कौन लोग थे यह अब तक साफ नहीं हो सकता है. हमले के समय भाजपा प्रत्याशी लुधियाना में प्रचार कर रहे थे.

भाजपा के प्रत्याशी एस.आर. लाधेर लुधियाना की गिल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रविवार शाम चुनाव प्रचार करते समय उनपर अनजान लोगों ने हमला किया. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें- Punjab Election 2022: Channi दोनों सीटों से हार रहे हैं चुनाव- Kejriwal का दावा

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पर अनजान लोगों ने हमला किया है. भाजपा प्रत्याशी को आई चोटों के बारे में अभी साफ तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस हमले का उद्देश्य क्या था.

पढ़ें- Punjab Election 2022: Congress से अलग होकर पहली 'जंग' लड़ रहे कैप्टन, जीत को लेकर बेटी ने कही यह बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में भाजपा प्रत्याशी की कार के टूटे शीशों को देखा जा सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में हमले को कातिलाना बताया गया है.

पढ़ें- UP Election 2022: Yogi और Akhilesh एक ही सिक्के के दो पहलू- ओवैसी

एस. आर. लाधेर 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं. पंजाब में हो रहे इस चुनाव में लाधेर अपने सियासी करियर का आगाज कर रहे हैं. गिल विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह वैद्य के साथ है. कुलदीप सिंह वैद्य 1992 बैच के पंजाब सिविल सर्विस ऑफिसर हैं. उन्हें 2007 में प्रमोट कर IAS बनाया गया था. 

Url Title
Punjab Election 2022 BJP candidate attacked in Ludhiana admitted in hospital
Short Title
Punjab Election 2022: लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी पर हमला, अस्पताल में भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP candidate attacked in Punjab
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published