डीएनए हिंदी: पंजाब में शुक्रवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सत्ता में वापसी करने पर एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया.
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य की महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में हर परिवार को हर साल 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
पढ़ें- UP Election 2022: अखिलेश, मुलायम और शिवपाल 5 साल बाद दिखे एक साथ, विरोधियों के लिए क्या है संदेश?
इस दौरान उन्होंने सरकारी एजेंसियों द्वारा तिलहन, दाल, मक्का की खरीद का वादा किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर शराब बिक्री, बालू खनन के लिए निगम बनाकर माफिया राज खत्म किया जाएगा.
पढ़ें- Uttar Pradesh Election 2022: क्या फाजिलनगर में भी घिर गए स्वामी प्रसाद मौर्य?
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को दर्शाता है. सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटी तो पहला फैसला एक लाख सरकारी नौकरी देने का होगा.
पढ़ें- UP Election 2022: Akhilesh के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी के काफिले पर पथराव
सिद्धू ने कहा कि गृहणियों को प्रति वर्ष आठ रसोई गैस सिलेंडर के अलावा वित्तीय सहायता के रूप में 1,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का की सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद की जाएगी.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments