डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बेहद पढ़े-लिखे हैं. हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने पढ़ने और शिक्षा के महत्व पर भी अपनी राय साझा की. Punjab Election 2022 की रणनीति से लेकर अपनी शिक्षा और पीएचडी का टॉपिक कांग्रेस पर रखने को लेकर उन्होंने अपनी योजना शेयर की.
पीएचडी कर रहे हैं चन्नी
सीएम चन्नी ने बताया कि पहले उन्होंने बीए किया था. फिर उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की. पहली बार एमएलए बनने के बाद उन्होंने एमबीए किया और अब पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खुद को बेहतर बनाने के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है.
पढ़ें: Punjab Elections: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर! PM की यात्रा से पहले 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
कांग्रेस पर पीएचडी...दिया दिलचस्प जवाब
चन्नी से जब पूछा गया कि आप पीएचडी करने के बाद डॉक्टर कहलाएंगे. उनसे जब पीएचडी के टॉपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इंडियन नेशनल कांग्रेस पर पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट हू. बीए तक इकनॉमिक्स भी पढ़ी है. लॉ भी किया है. मेरी पीएचडी का टॉपिक इंडियन नेशनल कांग्रेस है. 'इट्स इलेक्टोरल स्ट्रैटिजी और ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस' पर पीएचडी कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि इस टॉपिक की जरूरत कांग्रेस ही नहीं सबको है.
पढ़ें: चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां
'मेरी लड़ाई खुद से है'
पंजाब चुनावों से पहले इस खास इंटरव्यू में उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दार्शनिक अंदाज में दिए. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई खुद से है और मेरा मानना है कि खुद को बेहतर बनाने के लिए हम सबको पढ़ते रहना चाहिए. इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया और कहा कि क्वालिटी एजुकेशन ही किसी देश को, किसी व्यक्ति का जीवन बदल सकती है.
- Log in to post comments