डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव (Punjab Elections) जीतने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं. चरनजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को राज्य की आशा वर्कर्स (Asha Workers) को हर महीने 2500 रुपये भत्ता देने और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं के भत्ते में 800 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने की घोषणा की.

अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इन फैसलों से सरकार पर 124.25 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ेगा. मुख्य रूप से आशा वर्कर्स और मध्याह्न भोजन कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि आशा वर्कर्स को पहले मिलने वाले इंसेटिव के स्थान पर अब मासिक 2500 रुपये का भत्ता मिलेगा. इससे राज्य सरकार पर करीब 60 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ेगा और करीब 22,000 आशा कार्यकर्ताओं को लाभ होगा.

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब आशा कार्यकर्ताओं को भी राज्य सरकार के पांच लाख रुपये तक के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा. इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी और इसमें ड्यूटी के दौरान किसी भी संक्रमण से ग्रस्त होने पर उनके इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा.

ऐसे ही चन्नी ने राज्य के करीब 42,500 मध्याह्न भोजन कर्मचारियों को फिलहाल मिलने वाले 2200 रुपये प्रतिमाह के भत्ते को बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की है. इससे राज्य सरकार पर 64.25 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह आशा कार्यकर्ताओं और मध्याह्न भोजन कर्मियों को भी पूरे मातृत्व अवकाश (छह महीने) का लाभ मिलेगा. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इन्हें नया भत्ता एक जनवरी से मिलेगा और अब पहले के 10 महीने के मुकाबले उन्हें पूरे 12 महीने यह भत्ता मिला करेगा.

Url Title
Punjab CM Charanjit Singh Channi before vidhansabha elections
Short Title
Punjab Elections: चरणजीत चन्नी ने किया बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Charanjit SIngh Channi
Caption

Image Credit- Twitter/CHARANJITCHANNI

Date updated
Date published