डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 16 मार्च को 2022 को शपथ ग्रहण किया था. विधानसभा चुनावों में सूबे की 117 सीटों में कुल 92 सीटें हासिल कर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचा है.
भगवंत मान बीते 4 दशकों में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. 48 साल की उम्र में भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भगवंत मान राजनीति में आने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.
भगवंत मान अपने नेट वर्थ के हिसाब से करोड़पति हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक भगवंत मान के पास 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है. उनकी कुल शुद्ध संपत्ति 2.68 करोड़ रुपये की है.
CM बनने के बाद बोले Bhagwant Mann- यहीं रहकर करेंगे काम, विदेश में नहीं खाएंगे धक्के, कही ये 10 बड़ी बातें
क्या है भगवंत मान की नेट वर्थ?
भगवंत मान को उत्तराधिकार के तहत कुल 1.63 करोड़ की संपत्ति मिली है. कुल मिलाकर करीब उनकी नेट वर्थ 4.31 करोड़ है. उन्होंने अपने संपत्ति 1 करोड़ 97 लाख से ज्यादा बताई थी. यह जानकारी उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में धुरी से चुनाव लड़ने से पहले अपने चुनावी हलफनामे में दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भगवंत मान पर 30 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी भी है.
Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान बने पंजाब के 17वें CM, भाषण देने के लिए छीना माइक
भगवंत मान के पास कितनी है गाड़ियां?
भगवंत मान को गाड़ियों का शौक भी है. उनके पास 22 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. 5 लाख रुपये की एक और कार उनके पास है. नए मुख्यमंत्री के पास करीब 3 लाख रुपये की शेवरले की एक कार भी है. भगवंत मान के पास कुछ सोने के जेवर और बंदूके भी हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
कितने धनी हैं Punjab के नए सीएम भगवंत मान, क्या है उनकी नेट वर्थ?