डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) की सभी 117 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए वोटिंग हो रही है. अमृतसर के मशहूर जुड़वा भाई सोहना और मोहना ने भी वोटिंग की है. दोनों भाई शारीरिक तौर पर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं. दोनों ने मतदान की शुरुआत में ही वोट डाला है.
दोनों भाई शारीरिक तौर पर एक-दूसरे से जुड़े हैं. दोनों अलग-अलग वोटर हैं. चुनाव आयोग ने दोनों ने मतदान की गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया था. दोनों के लिए पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम किया गया था.
पीआरओ गौरव कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही अनूठा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें प्रॉपर वीडियोग्राफी करने के लिए कहा था. दोनों दिव्यांग मतदाताओं के आइकन हैं. दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं लेकिन अलग-अलग वोटर हैं. पोलिंग बूथ पर उन्हें काला चश्मा दिया गया था जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे.'
Assembly Election 2022 Live: यूपी के तीसरे चरण में मतदान की रफ्तार धीमी, पंजाब में वोटिंग जारी, जानें अपडेट
कौन हैं सोहना और मोहना?
सोहना और मोहना को 2021 में ही पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी मिली थी. दोनों बेहद चर्चित हैं. दोनों की उम्र 19 वर्ष है. दोनों 20 दिसंबर, 2021 से काम कर रहे हैं. सोहना, मोहना के साथ पीएसपीसीएल में बिजली के उपकरणों की देखभाल करता है. पीएसपीसीएल के सबस्टेशन जूनियर इंजीनियर रविंदर कुमार ने बताया था कि सोहना, मोहना हमें बिजली के उपकरणों की देखभाल करने में मदद करते हैं. सोहना को नौकरी मिल गई और मोहना साथ में मदद करता है.
It is a very unique case. EC told us to do proper videography. They're icons of PWD voters. They're conjoined but two separate voters. Arrangements were made by the RO of giving them goggles so that secrecy of voting is maintained: Gaurav Kumar, PRO#PunjabElections pic.twitter.com/8G8onA9RKE
— ANI (@ANI) February 20, 2022
दोनों भाइय़ों को अलग कर पाना मुश्किल
सोहना और मोहना का जन्म 14 जून 2003 को नई दिल्ली में हुआ था. दोनों के अलग-अलग दिल हैं. दोनों के हाथ, गुर्दे और रीढ़ की हड्डी अलग-अलग है. दोनों के लिवर, पित्ताशय और पैर एक हैं. जन्म के बाद, सोहना और मोहना को उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था. उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया था. एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अलग नहीं करने का फैसला किया क्योंकि सर्जरी करके उन्हें अलग कर पाना मुश्किल था. इसमें जान भी जा सकती थी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
शरीर से एक-दूसरे से जुड़े भाइयों ने डाला वोट, सिक्रेसी के लिए अपनाई ये खास तरकीब