डीएनए हिंदी: पंजाब की सबसे हाई प्रोफाइल सीट भदौड़ विधानसभा है. हॉट सीट भादौड़ से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आप के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गाके से पीछे चल रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आप उम्मीदवार लाभ सिंह उग्गाके ने कड़ी शिकस्त दी है.

Bhadaur Vidhan Sabha Result Live Updates

समय- 8.10 बजे- AAP के लाभ सिंह उग्गाके आगे 

समय- 2.50 बजे- आप उम्मीदवार लाभ सिंह उग्गाके की हुई जीत

पंजाब की सबसे VIP सीट

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आने की वजह से यह सीट बेहद अहम हो गई है. चन्नी भदौड़ के अलावा अपनी परंपरागत सीट चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़े हैं. भदौड़ विधानसभा सीट पंजाब के बर्नाला जिले के अंर्तगत आती है. इस जिले को AAP का गढ़ भी कहा जाता है. 2017 में AAP ने भदौड़ सहित जिले की तीन सीटें जीती थीं.

कभी अकाली का गढ़ था भदौड़
भदौड़ विधानसभा सीट को कभी शिरोमणि अकाली दल का गढ़ भी कहा जाता था. लेकिन पिछले तीन चुनावों में यहां सिर्फ एक बार अकाली को जीत मिली है. अकाली दल ने इस सीट पर 1977, 1980, 1985, 1997, 2002, 2007 में जीत दर्ज की है. हालांकि पिछले दो चुनावों में यहां बाजी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हाथ लगी है. 

इस बार किन प्रत्याशियों में रहा टक्कर?

Congress- चरणजीत सिंह चन्नी
PLC- धर्म सिंह फौजी
शिरोमणि अकाली दल- सतनाम सिंह
AAP- लभ सिंह 

एक नजर 2017 के चुनाव परिणाम पर

पिछले विधानसभा चुनाव में भदौड़ सीट पर आम आदमी पार्टी के पीरमल सिंह को 57,095 वोट मिले थे. उन्होंने अकाली दल के संत बलवीर सिंह को 20 हजार 784 वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस पार्टी यहां पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. उसे महज 26,615 वोट हासिल हुए थे.

प्रत्याशी का नाम पार्टी रिजल्ट वोट वोट फीसदी मार्जिन
पीरमल सिंह AAP विजेता 57,095 44.85% 20,784
संत बलवीर सिंह SAD रनर अप 36,311 28.52%  
जोगिंदर सिंह INC 3rd 26,615 20.91%  
परमजीत सिंह SAD(M) 4th 2,095 1.65%  
ब्ग्गा सिंह IND 5th 1,187 0.93%
Url Title
Punjab Assembly Election 2022 Bhadaur Vidhan Sabha Result Live Updates
Short Title
Bhadaur Vidhan Sabha Result: भदौड़ विधानसभा पर वोटों की गिनती जारी, जानें रुझान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election 2022 Channi request ec to postpone polling 6 days
Caption

Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi.

Date updated
Date published
Home Title

Bhadaur Vidhan Sabha Result: भदौड़ विधानसभा पर वोटों की गिनती जारी, आप तीनों सीटों पर आगे, सीएम चन्नी पीछे