डीएनए हिंदी: पंजाब में सियासी माहौल गर्म है. राज्य में चुनाव का ऐलान होने से पहले ही सभी दलों के जमकर प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक सरकारी कार्यक्रम के लिए पंजाब जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पंजाब के फिरोजपुर में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से पहले फिरोजपुर जिले में करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी नागेश्वर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली फिरोजपुर यात्रा से पहले पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सीमावर्ती जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए NSG, सेना और SSB के साथ समन्वय से काम कर रही है. एक ड्रोन-रोधी दल भी तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक PGIMER सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Url Title
PM Narendra Modi Rally in Punjab More than 10 thousand police personnel deployed
Short Title
Punjab Elections: PM के दौरे के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi
Caption

Image Credit- Twitter/BJP4Punjab

Date updated
Date published