डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश (UP) के शाहजहांपुर ( Shahjahanpur) जिले में गंगा एक्‍सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किया. मेरठ (Meerut) से प्रयागराज (Prayagraj) को कनेक्ट करने वाले इस प्रोजेक्ट के मॉडल को भी पीएम ने देखा और योगी सरकार (Yogi Government) की तारीफ की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विरासत से लेकर संस्कृति तक का जिक्र किया. पीएम मोदी ने मेरठ के सोतीगंज का भी जिक्र किया. ये जगह गाड़ी चोरी के लिए कुख्यात है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने लोगों ने गंगा एक्सप्रेस-वे की शुभकामनाएं दीं और लोगों को इसके फायदे भी गिनाए.

शाहजहांपुर में PM Modi ने किया Ganga Expressway का शिलान्यास, क्यों खास है ये प्रोजेक्ट?

क्या है PM Narendra Modi के भाषण की बड़ी बातें?

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी. भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है. संयोग से कल ही राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस भी है. भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है.

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे की तारीफ में कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं.
ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा. आज शाहजहांपुर में ऐसा ही पुण्य और ऐतिहासिक अवसर है. आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो रहा है. करीब 600 किमी के इस एक्सप्रेसवे पर करीब 36,000 करोड़ रु से अधिक खर्च किए जाएंगे. 

3. पीएम मोदी ने कहा कि ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं,  वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं. पहला वरदान- लोगों के समय की बचत. दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी. तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग. चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि. पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि.

4. पीएम ने कहा कि यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है. पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है. यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है, जिस दमदार काम की जरूरत है, वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है. वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्सट जनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी. पहले ऐसी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरु होती थीं, ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें. आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है, ताकि यूपी के लोगों का पैसा बचे.

5. पीएम मोदी ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता हुआ सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो,या फिर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महत्वपूर्ण फेज जैसे अनेक प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं. भविष्य में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्गो कंटेनर वाराणसी के ड्राई पोर्ट के माध्यम सीधे हल्दिया पोर्ट तक भेजे जा सकेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे से उपज पैदा करने वालों को, उद्योगों को, उत्पादन में लगे सभी छोटे कारोबारियों को, मेहनतकश नागरिकों को लाभ होगा.

6.  पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है. पहली बार घर, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन ऐसी बुनियादी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है. विकास के ऐसे ही कामों से गरीब, पिछड़ों का जीवन बदलता है. हाल ही में हमारी सरकार ने गरीबों के पक्के घर बनाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. ये खजाना आपका है, आपके लिए है, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है.

7. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हमने गन्ना किसानों की दशकों पुरानी समस्याओं को ईमानदारी से दूर करने के लिए नए विकल्प खोजने का प्रयास किया है. आज गन्ने के लाभकारी मूल्य के मामले में भी यूपी देश में अग्रणी राज्यों में है. बीते सालों में बीज से बाजार तक की जो भी व्यवस्था हमने बनाई है, इसमें देश के उन 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम भूमि है. पीएम किसान सम्मान निधि का सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को हुआ है.

8. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी. देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है. देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है. इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है, इन्हें अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है. यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं.

9. पीएम ने कहा कि ये देश बहुत बड़ा और बहुत महान है. सरकारें पहले भी आती जाती रही हैं, देश के विकास और सामर्थ्य का उत्सव हम सभी को खुले मन से मनाना चाहिए. सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है, तो क्या परिणाम आते हैं, ये बीते 4, 5 सालों में यूपी ने अनुभव किया है योगी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं.

10. सीएम योगी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले यहां क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ. क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था. कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था. लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है. आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी.

यह भी पढ़ें-
Akhilesh Yadav के करीबी नेताओं के घर IT Raid, सपा अध्यक्ष बोले- 'ED और CBI भी आएगी'
Marriage Act के एक सुधार से महिला वोटर बेस मजबूत कर रही Modi सरकार?

 

Url Title
PM Narendra Modi lays foundation stone Ganga Expressway Uttar Pradesh Shahjahanpur
Short Title
पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास पर क्या कहा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

PM Narendra Modi (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published