डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज (गुरुवार) को कई परिजोनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम हल्द्वानी (Haldwani) में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.
23 परियोजनाओं में से, 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित राज्य भर में कई क्षेत्रों को कवर करती हैं. प्रधानमंत्री छह परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, पिथौरागढ़ में एक जल विद्युत परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार की परियोजनाएं शामिल हैं.
उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये से अधिक है. पीएम मोदी करीब 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवाड़ (Lakhwar) बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना पहली बार 1976 में शुरू की गई थी और कई वर्षों से प्रोजेक्ट पर चलने वाला काम बाधित था.
भाजपा सांसद बोले- मुसलमानों के लिए भी काम किया फिर भी नहीं देंगे वोट क्योंकि..
उत्तराखंड में बिछेगा सड़कों का जाल
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि देश के दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए करीब 8,700 करोड़ रुपये की कई सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे राज्य में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी.
उधम सिंह नगर में पड़ेगी AIIMS की नींव
परियोजनाओं में 625 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1,157 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 133 ग्रामीण सड़कों का निर्माण और लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 151 पुलों का निर्माण शामिल है. प्रधानमंत्री उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में एम्स (AIIMS) ऋषिकेश सेटेलाइट सेंटर (Hrishikesh Satellite centre) और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे.
कितनी लगात से तैयार हो रहे हैं अस्पताल?
दोनों अस्पतालों को क्रमश: लगभग 500 करोड़ रुपये और 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. बेहतर चिकित्सा बुनियादी ढांचे से न केवल कुमाऊं और तराई क्षेत्रों के लोगों को बल्कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी मदद मिलेगी. पीएम काशीपुर में 'अरोमा पार्क' और सितारगंज में प्लास्टिक औद्योगिक पार्क और राज्य भर में आवास, स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति में कई अन्य पहलों की आधारशिला भी रखेंगे.
यह भी पढ़ें-
शरद पावर ने फिर की PM Modi की तारीफ, कांग्रेस और MVA पर दिया बड़ा बयान
UP CM योगी बोले-कांग्रेस हिन्दू नेताओं को आतंकी घटनाओं में फंसाती थी
- Log in to post comments