डीएनए हिंदीः Punjab Elections 2022 इस बार रोचक हो चला है. एक तरफ जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े होकर भाजपा से गठबंधन कर चुके हैं.वहीं दूसरी ओर भाजपा पहली बार किसी नए गठबंधन के सहयोगी के साथ पंजाब की राजनीति में फ्रंटफुट पर खेलती नजर आएगी. भाजपा के इस चुनावी कैंपेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए साल में एक विशाल रैली के जरिए करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
पहली बार पंजाब में मुख्य दौर की राजनीति करने के लिए उतरी भाजपा Punjab Elections 2022 के लिए चुनावी कैंपेन की शुरुआत करने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब में एक विशाल रैली करेंगे. संभावनाएं हैं कि अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में नई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. पीएम द्वारा घोषणा वाली योजनाएं ठीक वैसी ही होंगी जैसी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में देखी गई हैं.
खास बात ये भी है कि इस पहली रैली के दौरान ही भाजपा से गठबंधन की घोषणा कर चुके नई नवेली पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखेंगे.
नया पंजाब बीजेपी के साथ
Punjab Elections 2022 के लिए चुनावी कैंपेन में भाजपा ने पंजाब को लुभाने की खूब कोशिश कर रहा है. पार्टी का स्लोगन 'नवा पंजाब बीजेपी दे नाल' रखा गया है. अर्थात नए पंजाब की शुरुआत भाजपा के साथ होगी.
किसान आंदोलन को लेकर खास बात ये है कि पार्टी का आंतरिक गणित बताता है कि किसानों का वोट कांग्रेस समेत पंजाब की प्रत्येक पार्टी में बिखर जाएगा और कैप्टन के साथ आने से उसे ही फायदा होगा. भाजपा इस बार पंजाब की 117 सीटों में गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही हैं. वहीं पहले भाजपा अधिकतम 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था.
- Log in to post comments