डीएनए हिंदीः नोएडा विधानसभा सीट गौतमबुद्ध नगर जिले की अहम सीट है. मौजूदा समय में इस सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह विधायक हैं. यह सीट साल 2012 में दादरी क्षेत्र को काट कर बनाई गई थी. अब तक इस सीट पर 2 बार चुनाव हुए हैं जिनमें भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा एक उपचुनाव में भी बीजेपी ने परचम लहराया है. इस बार पंखुड़ी पाठक की एंट्री ने यहां मामला रोचक बना दिया है.

नोएडा विधानसभा है भाजपा का गढ़!
2017 के चुनावों (Election) में इस सीट पर भाजपा के पंकज सिंह ने 1,62,417 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर 58,401 वोटों के साथ सपा के सुनील चौधरी रहे थे. वहीं तीसरे नंबर पर 27,365 वोटों के साथ बसपा के रविकांत रहे थे. 2012 में भी इस सीट पर भाजपा के महेश कुमार शर्मा ने 77,319 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा के ओम दत्त शर्मा को हराया था जिन्हें 49,643 वोट प्राप्त हुए थे. 

क्या कहते हैं समीकरण 
नोएडा सीट पर कुल 6,90,231 मतदाता हैं. इनमें 3,91,460 पुरुष और 2,98,764 महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट पर 1.3 लाख ब्राह्मण मतदाता हैं जो अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा बनिया जाति के मतदाता 1.1 लाख, मुस्लिम 70 हजार, यादव 40 हजार, गुर्जर 35 हजार और ठाकुर 25 हजार हैं. 

जानिए कौन है उम्मीदवार
नोएडा विधानसभा सीट पर इस साल भी भाजपा ने मौजूदा विधायक पंकज सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से पंखुड़ी पाठक चुनाव मैदान में हैं. सपा की तरफ से सुनील चौधरी और बसपा की ओर से कृपाराम शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. सीट के लिए 10 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. आखिर में सीट किसकी होती है, यह जानने के लिए परिणाम घोषित होने का इंतजार करना होगा.

पढ़ें- UP Election: कांग्रेस ने जिसे टिकट दिया उसने जॉइन की सपा, बीजेपी ने नहीं दी छह बार के विधायक को तवज्जो

पढ़ें- AIMIM उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, किन चेहरों पर Asaduddin Owaisi ने जताया भरोसा?

Url Title
Noida Vidhan Sabha Seat Pankaj Singh vs Pankhuri Pathak
Short Title
UP Election 2022: क्या Noida में बरकरार रहेगा भाजपा का जलवा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida News
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published