डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है और कांग्रेस के ही कई नेता दबे मुंह इस हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को हार का जिम्मेदार बता रहे हैं. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग यह तक कह रहे हैं कि अब सिद्धू के चुनाव हारने के बाद द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है.
सोशल मीडिया पर बने मीम्स
दरअसल, ट्विटर पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि सिद्धू की हार के बाद अर्चना की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. लोग तरह-तरह के मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को साल 2019 में अर्चना ने 'द कपिल शर्मा शो' में रिप्लेस कर दिया था.
#ArchanaPuranSingh right now 😅😅😂😂😂😂
— Abhijit Sawant 🇮🇳 (@abyjyth) March 10, 2022
#PunjabElections2022 #Punjab #NavjotSinghSidhu #KapilSharmaShow pic.twitter.com/PaQSv8sGDd
आपको बता दें कि सिद्धू को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान के बाद कपिल के शो से हटा दिया गया था. तब उनकी जगह शो में अर्चना पूरन सिंह ने ली थी.
#ArchanaPuranSingh right now 😅😅😂😂😂😂
— Abhijit Sawant 🇮🇳 (@abyjyth) March 10, 2022
#PunjabElections2022 #Punjab #NavjotSinghSidhu #KapilSharmaShow pic.twitter.com/PaQSv8sGDd
अर्चना पूरन सिंह ने भी दिया था बयान
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई थी, जिस पर अर्चना ने अपना रिएक्शन दिया था. अर्चना से उन पर बनाए जा रहे मीम्स और कपिल के शो को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि सालों से मुझ पर इस तरह के जोक मारे जा रहे हैं, लेकिन मैंने ना तो इसकी परवाह की और ना ही कभी गंभीरता से लेती हूं. अगर सिद्धू शो में वापस लौटना चाहते हैं, तो मेरे पास और भी कई काम हैं जिन्हें मैंने पिछले कई महीनों में ठुकरा दिया था.
Archana Puran Singh is upset. @sherryontopp is coming back to the #KapilSharmaShow. @KapilSharmaK9 @BeingSalmanKhan #PunjabElections2022 #ElectionResults #ArchanaPuranSingh pic.twitter.com/qGKeOrfh1e
— Niranjan (@Niranjan__Dalvi) March 10, 2022
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो को कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) होस्ट करते हैं. वहीं, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुदेश लहरी जैसे सितारे अलग-अलग किरदार में लोगों हंसाते हुए नजर आते हैं.
- Log in to post comments