डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनावों में नतीजों की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. यहां फिर एक बार बीजेपी का राज होने वाला है. योगी आदित्यनाथ का फिर से मुख्यमंत्री बनना भी तय माना जा रहा है.
इस बीच सोशल मीडिया पर शायर मुनव्वर राणा को लेकर कई तरह के मैसेज और मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. उन्हें कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं.
Good riddance ; hopefully you will never return to this country again 😂#MunnawarRana pic.twitter.com/27Q7jV7VrC
— Dr manoj kandoi (@drkandoi) March 9, 2022
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर यूपी में फिर से बीजेपी आती है तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.
#MunnawarRana #UPElections pic.twitter.com/U2xJbbVOEb
— 🕉🇳🇵Ranjit Jha 🇳🇵🕉 (@RanjitBalara) March 10, 2022
#MunnawarRana Miss you😢 pic.twitter.com/aYHOiMZ4c3
— Sachin (@Sachinword) March 10, 2022
अब यूपी में नतीजों की स्पष्टता मिलने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर मुनव्वर राणा को टैग कर उनसे उत्तर प्रदेश छोड़ने के बारे में पूछ रहे हैं. देखिए लोग क्या-क्या कह रहे हैं-
- Log in to post comments
UP Election Result: 'योगी बने मुख्यमंत्री तो छोड़ दूंगा यूपी', रुझान आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे मुनव्वर राणा