डीएनए हिंदीः मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. साल 2012 से पहले इस सीट को मोरना सीट के नाम से जाना जाता था. इस बार इस सीट के परिणाम बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. 2017 में बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना ने इस सीट पर 194 ज्यादा वोटों का साथ जीत हासिल की थी. 

अवतार सिंह भड़ाना ने समाजवादी पार्टी के लियाकत अली को हराया था. अवतार सिंह भड़ाना को 69,035 वोट मिले थे जबकि समाजवादी पार्टी के लियाकत अली ने 68,842 वोट प्राप्त किए थे. वहीं बसपा के नवाजिश आलम खान को 39,689 और रालोद के मिथिलेश पाल को 22,751 वोट मिले थे.

पढ़ें- UP Elections 2022: Akhilesh इस्तेमाल करते हैं 76 हजार का मोबाइल, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

इस बार मीरापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर और रालोद ने चंदन चौहान मैदान में हैं. वहीं बसपा ने मोहम्मद सालिम उतरेंगे.

हर बार अलग पार्टी ने हासिल की जीत
मोरना सीट पर 1993 के चुनावों में भाजपा (BJP) के रामपाल सिंह ने जीत हासिल की थी. 1996 में सपा के संजय चौहान और 2002 में  बसपा के राजपाल सैनी ने जीत हासिल की थी. वहीं 2007 में रालोद के कादिर राणा ने जीत हासिल की थी. मोरना सीट 2012 में मीरापुर सीट बन गई जिसपर बसपा के  मौलाना जमील विजयी हुए. 2017 में भाजपा के अवतार भड़ाना ने सपा के लियाकत अली को हराया था. 
  
जातिगत समीकरण  
जानसठ सुरक्षित सीट का हिस्सा मीरापुर में मिलाए जाने के बाद से सीट के समीकरण बदल गए हैं. इस सीट पर गुर्जर, अनुसूचित जाति और मुस्लिम जाति का दबदबा है. यही कारण है कि इस सीट से गुर्जर या मुस्लिम प्रत्याशी (Muslim Candidate) को खड़ा किया जाता है. 

पढ़ें- UP Election 2022: Akhilesh को टक्कर देगा मुलायम का पुराना करीबी, मोदी सरकार में है मंत्री

प्रजापति, सैनी, पाल और अन्य बिरादरी के मतदाता भी इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छी तादाद में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 273236 मतदाता हैं जिनमें 149209 पुरुष और 124004 महिला मतदाता हैं. 2017 के परिणामों को देखकर यह तो तय है कि इस बार मीरापुर सीट पर कड़ा मुकाबला होने वाला है. जीत किसकी होगी यह जानने के लिए परिणाम घाषित होने तक का इंतजार करना होगा.

पिछली बार किसे मिले कितने वोट (Meerapur Election Result 2017)

प्रत्याशी पार्टी वोट वोट %
अवतार सिंह भड़ाना बीजेपी 69,035 33.8
लियाकत अली सपा 68,842 33.7
नवाजिश आलम खान बसपा 39,689 19.4
मिथेश पाल रालोद 22,751 11.1
संदीप कुमार NINSHAD 474 0.2

 

Url Title
Meerapur Vidhan Sabha Seat BJP Prashant Gurjar BSP Maulana Shalim RLD Chandan Chauhan
Short Title
UP Election 2022: क्या मीरापुर में इस बार खिल पाएगा कमल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meerapur Election Result
Caption

Image Credit - DNA

Date updated
Date published