डीएनए हिंदी: अखिलेश यादव की पार्टी के पक्ष में चुनाव करने के लिए वाराणसी पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा है. ममता बनर्जी को वाराणजी में एक समूह ने काले झंडे दिखाए और उनके काफिले के गुजरते समय 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इस रैली में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे.

पढ़ें- Exclusive: जेपी नड्डा ने राजनीति को बताया 'केमिस्ट्री', बोले- अखिलेश इसे 'गणित' समझते हैं

बुधवार को ममता बनर्जी को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह 'गंगा आरती' में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट की ओर बढ़ रही थीं, तभी चेतगंज चौराहे पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें- एक नहीं इस बार चार 'अखिलेश यादव' हैं मैदान में, क्या बदलेंगे जीत के समीकरण?

इस दौरान ममता बनर्जी अपने वाहन से उतरीं और कुछ देर सड़क पर खड़ी रहीं. आगे बढ़ने पर उन्हें गदोलिया पर भी विरोध का सामना करना पड़ा, जहां भाजपा के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और "ममता बनर्जी वापस जाओ" के नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे युवकों ने 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए.

पढ़ें- 'Amit Shah के कमरे में तय होते हैं BSP उम्मीदवार, मायावती का मकसद BJP की मदद करना'

आपको बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना लगभग दो दशक पहले भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. इलाके में तैनात पुलिस बल प्रदर्शन कर रहे युवकों के हाथ से काले झंडे छीनने के लिए दौड़े और उन्हें वहां से खदेड़ दिया.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Mamata banerjee shown black flag in varanasi
Short Title
UP Election 2022: वाराणसी में ममता बनर्जी को दिखाए गए काले झंडे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamata shown black flags
Caption

Image Credit- ANI

Date updated
Date published