Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपका नाम खुद सरकार वोटिंग लिस्ट में डाल देगी तो ऐसा नहीं होने वाला है. अगर आप वोट डालने का मन बना रहे हैं तो पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.

वोट डालने के लिए आपके पास वोटर ID और चुनाव आयोग की लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक चलेगा. चुनाव से पहले आइए जान लेते हैं कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए कहां जाएं?
सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in पर विजिट करें.

- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 'Search in Electoral Roll' का विकल्प दिखेगा.
- सर्च बाइ EPIC या सर्च बाइ Mobile का ऑप्शन दिखेगा. 
- 'Search by Details' ऑप्शन में अपना नाम, सरनेम, जन्मतिथि दर्ज करें. CAPTCHA फीड करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
- 'Search by EPIC' ऑप्शन में भाषा चुनें. EPIC नंबर एंटर करें. आपकी वोट ID कार्ड पर यह नंबर दरज होता है. राज्य चुनें, CAPTCHA फीड करें और सर्च पर क्लिक करें.
- 'Search by Mobile' ऑप्शन के लिए भाषा चुनें. आपकी वोटर ID पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फीड करें. CAPTCHA डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें.

अगर वोटर लिस्ट में नाम न हो तो क्या करें?
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नजर आ रहा है तो आप वोट डाल सकते हैं. अगर नाम नहीं दिख रहा है तो अपने ग्राम प्रधान या पंचायत मित्र से जाकर संपर्क कर सकते हैं. अगर आप नगर निगम में रहते हैं, तो नगर निगम के कार्यालय पर जाकर भी आप इसे दुरुस्त करा सकते हैं.

Url Title
Lok Sabha Election 2024 dates announced How to check your name in voters list
Short Title
Lok Sabha चुनाव में डालना चाहते हैं वोट, कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024 की वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं अपना नाम, तभी डाल सकेंगे वोट.
Caption

Lok Sabha Elections 2024 की वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं अपना नाम, तभी डाल सकेंगे वोट.

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha चुनाव में डालना चाहते हैं वोट, कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?

Word Count
294
Author Type
Author
SNIPS Summary
Lok Sabha elections 2024: अगर आप पहली बार वोट डाल रहे हैं तो आपका वोटर रजिस्ट्रेशन बेहद जरूीर है. इसका ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराना जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे अपना नाम चेक करें.