डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साइकिल को आतंकवाद से जोड़े जाने को 'गरीबों पर चोट' करार देते हुए उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भाजपा विरोधी धड़े का साथ देने का संकेत दिया.

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लखनऊ और बाराबंकी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को समाजवादी पार्टी को घेरने के लिए अहमदाबाद बम धमाकों समेत ऐसी विभिन्न घटनाओं में साइकिल का इस्तेमाल किए जाने संबंधी तंज को साइकिल चलाने वाले गरीबों पर चोट करार दिया.

पीएम पर बोला हमला

उन्होंने कहा, "कल मैंने सुना, प्रधानमंत्री आकर बोले कि देश में जो भी साइकिल चलाते हैं, वे सारे आतंकवादी हैं. यह साइकिल चलाने वाले सारे गरीबों पर चोट है. सारे गरीबों को प्रधानमंत्री आतंकवादी बोल रहे हैं, जितने लोग साइकिल चलाते हैं, जब वोट का बटन दबाओ तो बता देना कि साइकिल चलाने वाले लोग आतंकवादी हैं या भाजपा वाले."

पीएम मोदी ने सपा पर कसा था तंज

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को एक चुनावी रैली में सपा के चुनाव निशान साइकिल की आड़ में उसे घेरते हुए कहा था कि अहमदाबाद बम धमाकों समेत देश में हुई ऐसी कई बड़ी घटनाओं में साइकिल का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा था, "मैं हैरान हूं कि आतंकवादियों ने साइकिल को ही क्यों चुना."

चुनाव बाद किसका साथ देंगे केजरीवाल?

केजरीवाल ने चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भाजपा विरोधी खेमे का साथ देने का स्पष्ट इशारा दिया. उन्होंने कहा, "मेरे पास एक आदमी आया. उसने कहा केजरीवाल जी चुनाव में गारंटी तो बड़ी-बड़ी दे रहे हो लेकिन क्या जीतोगे भी. मैंने कहा कि सारे सर्वे यह दिखा रहे हैं कि हो सकता है किसी को भी बहुमत ना मिले तो भाजपा को बाहर रखने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़ी और अगर हम सरकार में शामिल हुए तो जिसकी भी सरकार होगी उससे मैं अपनी सारी गारंटी पूरी करा लूंगा."

कुमार विश्वास पर भी बोला हमला

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने सहयोगी कुमार विश्वास पर भी हमला बोला. उन्होंने कुमार विश्वास की तरफ इशारा करते हुए उनका नाम लिए बगैर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सात वर्षों के दौरान उनके घर और दफ्तर पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ तथा दिल्ली पुलिस की छापामार कार्रवाई कराई, मगर उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा.

कुमार विश्वास के आरोपों को बताया फर्जी

केजरीवाल ने कहा, "मैंने पूछा कि मेरे घर पर क्या कुछ मिला तो उन्होंने बताया कि नहीं मिला. तो मैंने पूछा कि फिर (छापे क्यों डलवाए), वह बोले कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है. उसने बताया था कि केजरीवाल आतंकवादी है. उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मैं उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा."

पढ़ें- UP Election 2022: शिवराज ने अखिलेश को बताई BABA की फुलफॉर्म

पढ़ें- UP Election 2022: रायबरेली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी-सीएम योगी पर बड़ा हमला, कहा- 'गर्मी और चर्बी वाले...'

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Kejriwal says will support anti BJP force in UP if no body gets majority
Short Title
UP Election: अगर किसी को नहीं मिला बहुमत तो किसका साथ देगी AAP?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kejriwal
Caption

Image Credit- Twitter/AAPUttarPradesh

Date updated
Date published