डीएनए हिंदी: कैराना सीट पर शुरुआती रुझान आने लगे हैं. यूपी की इस सबसे हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. कैराना में ही बीजेपी ने हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. चुनाव से पहले भी यहां खासी राजनीतिक हलचल रही थी और सपा-आरएलडी गठबंधन ने यहां से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया है. हसन जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
समय 8.54 बजे - सपा के नाहिद हसन आगे
समय 10.37 बजे - कैराना विधान सीट से सपा के नाहिद हसन को वोट-10345, भाजपा से मृगांका सिंह को वोट -7840, बसपा को वोट-162, कांग्रेस को वोट-96, लीडिंग पार्टी- सपा गठबधन.
मृगांका सिंह ने क्षेत्र में खूब बहाया पसीना
बीजेपी ने इस सीट पर दिवंगत सांसद हुकुम सिंह (Hukum Singh) की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है और उन्होंने चुनाव से पहले इलाके में खासी मेहनत भी की थी. हालांकि नतीजों में उस मेहनत का असर नहीं दिख रहा है.
पिछले चुनाव में ऐसे रहे थे नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 47.26 फीसदी वोट पड़े थे. इस सियासी मुकाबले में नाहिद हसन ने भारतीय जनता पार्टी के मृगांका सिंह को 21 हजार 162 वोटों के मार्जिन से हराया था.
- Log in to post comments
Kairana Seat Result Live: सपा के नाहिद हसन आगे