डीएनए हिंदी: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तो भी न अनुच्छेद 370 (Article 370) वापस आने वाली है, न ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) वापस आएगा.

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में पहुंचे थे. रामलला का दर्शन करने के बाद शाह ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया. 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) की जनसभा में कश्मीर (Kashmir) से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा, ''सपा, बसपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर 370 हटाने का विरोध कर रहे थे. सालों से हम स्वप्न देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्‍न अंग हो जाए और पांच अगस्त 2019 को संसद में मोदी जी ने 370 को उखाड़ कर फेंक दिया."

UP Elections: अखिलेश पर अमित शाह का तंज, बताया सपा के NIZAM का मतलब 

कारसेवकों पर क्या बोले गृहमंत्री?

अमित शाह ने कहा, "यह अखिलेश अयोध्या में वोट मांगने आएं तो पूछना कि कारसेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने गोली क्यों चलवाई और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने में आपको क्या आपत्ति. मोदी जी ने ट्रिपल तलाक हटा दिया तो ये लोग रोना रो रहे हैं, ट्रिपल तलाक लाओ, ट्रिपल तलाक लाओ. अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी, तब भी न 370 वापस आने वाला है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा."

सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले Amit Shah?

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, सपा-बसपा समर्थन करते थे और आए दिन पाकिस्तान से आलिया, जमालिया घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे और कांग्रेस पार्टी के माथे पर जूं नहीं रेंगती थी. मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो पुलवामा और उरी पर हमला हुआ तो 10 दिन के ही अंदर मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया."

यह भी पढ़ें-
Punjab पर AAP का फोकस, क्या बढ़ेंगी Congress की मुश्किलें?

Punjab Elections: चरणजीत चन्नी ने किया बड़ा ऐलान, आशा वर्कर्स को हर महीने दिए जाएंगे ₹2500

Url Title
Home Minister Amit Shah BJP Assembly election 2022 Samajwadi Party Akhilesh Yadav Jammu Kashmir
Short Title
तीन तलाक और 370 पर अमित शाह ने क्या दी अखिलेश यादव को नसीहत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Minister Amit Shah (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

Home Minister Amit Shah (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published