डीएनए हिंदी: हरियाणा में निकाय चुनावों (Haryana Civic Polls) का ऐलान हो चुका है. विधानसभा चुनावों से पहले इन चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में परिवर्तन किया है. वहीं, पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में जीत का दावा कर रही है. निकाय के चुनाव 19 जून को होंगे और नतीजे 22 जून को आएंगे.
हरियाणा के राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव 18 नगर परिषदों और 31 नगर पालिकाओं में होना है. आदर्श आचार संहिता लागू हो जगई है. 30 मई से 4 जून के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन करा सकेंगे और 7 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
आम आदमी पार्टी कर रही दम दिखाने की तैयारी
पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद AAP के हौसले बुलंद है. पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में उतरने का ऐलान किया है और उसे अपना चुनाव निशान झाड़ू भी मिल गया है. हरियाणा में AAP के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी.
पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद से ही आम आदमी पार्टी में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए हैं. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी AAP का दामन थाम लिया है. इसके अलावा, कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों ने भी झाड़ू उठा ली है. इन नेताओं के बलबूते चुनावी तैयारियों में लगी AAP को उम्मीद है कि वह अरविंद केजरीवाल के करिश्मे को हरियाणा में भी भुना पाएगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार, घूस मांगने पर हुए थे भगवंत मान कैबिनेट से बर्खास्त
कांग्रेस की नई टीम कर पाएगी कमाल?
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लंबे समय से हरियाणा कांग्रेस में अपना अध्यक्ष चाहते थे. आखिरकार, कुमारी शैलजा को हटाकर हुड्डा के करीबी उदयभान को कमान दी गई है. इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार टीम हुड्डा का असली टेस्ट होगा.
भूपेंद्र हुड्डा फिर से कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार बनना चाहते हैं. कांग्रेस के पास भी उनके कद का कोई दूसरा नेता नहीं है. ऐसे में हुड्डा और कांग्रेस के लिए ज़रूरी है कि वे निकाय चुनावों में अपनी ताकत दिखाएं और विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें- बीजेपी बोली- 'भारत विरोधी' सांसद से मिले राहुल गांधी, कांग्रेस ने पूछा- फिर मोदी क्यों मिले थे?
बीजेपी-JJP साथ ही लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा में गठबंधन की सरकार चला रही बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में एकसाथ उतरने का ऐलान किया है. जल्द ही दोनों पार्टियां अपना चिंतन शिविर लगाने जा रही हैं, ताकि निकाय चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के लिए भी भूमिका तैयार की जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरियाणा नगर निकाय चुनाव: टीम हुड्डा का होगा टेस्ट, BJP को चुनौती देने के लिए AAP भी तैयार