डीएनए हिंदी : UP Election 2022 से पहले रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को यूपी के लिए 'उपयोगी' बता चुके हैं. इसके विपरीत भाजपा के नेता और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर (Hari Narayan Rajbhar) ने अपने एक बयान से विपक्ष को बीजेपी पर हमला बोलने का मौका दे दिया है. पूर्व सांसद एक वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और MLC अरविंद कुमार शर्मा राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं. उनके इस बयान की चर्चाएं भाजपा के लिए सवाल खड़े कर रही हैं. 

पूर्व सांसद का वीडियो वायरल  

दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मऊ की भाजपा की जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा नेता और घोसी क्षेत्र से पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर कह रहे हैं कि राज्य के अगले सीएम MLC अरविंद कुमार शर्मा हो सकते हैं.  उन्होंने कहा, "भविष्य में हमारे प्रदेश के शर्मा जी सीएम हो सकते हैं, इसीलिए हम शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना बचा-कुचा जीवन लगाएंगे. हम आज संकल्प लेते हैं कि हम एके शर्मा के यूपी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे और अपने प्रदेश और मऊ की जनता के लिए काम करेंगे."
 
संजय सिंह ने बोला हमला

हरिनारायण राजभर के इस बयान के बाद विपक्षी दल भाजपा पर तंज कस रहे हैं. इसको लेकर सबसे आगे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह रहे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में सीएम योगी को अनुपयोगी करार दिया है. उन्होंने लिखा, "मतलब योगी जी अनुपयोगी. शर्मा जी उपयोगी. " इतना ही नहीं इस एक बयान के बाद भाजपा में अंदरखाने चल रही सुगबुगाहट एक बार फिर सामने आ गई है. 

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब ए.के शर्मा ने अचानक IAS अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था तो उस वक्त भी उनकी काफी चर्चा हुई थी और ये कहा जा रहा था कि उन्हें बीजेपी खास मकसद से उत्तर प्रदेश में लेकर आई है. इसकी वजह ये है कि अरविंद कुमार शर्मा को पीएम मोदी के काफी करीब माना जाता है. यही कारण है कि उन्हें ज्वाइनिंग के तुरंत बाद ही  MLC बनाया गया था. 

Url Title
hari narayan rajbhar a k sharma new cm opposition attacked bjp
Short Title
संजय सिंह ने योगी को बताया 'अनुपयोगी'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hari narayan rajbhar a k sharma new cm opposition attacked bjp
Date updated
Date published