डीएनए हिंदी: Punjab Election 2022 से पहले क्रिकेट खिलाड़ियों और एक्टर्स के अलग-अलग पार्टी में शामिल होने को लेकर अफवाहें जारी हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें थीं कि ऑफ स्पिनर Harbhajan Singh और ऑलराउंडर Yuvraj Singh बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन अफवाहों पर अब खुद भज्जी ने ट्वीट कर विराम लगा दिया है. 

बीजेपी में शामिल होने पर बोले भज्जी, 'फेक न्यूज'
BJP में शामिल होने के एक ट्वीट को शेयर करते हुए हरभजन ने कहा, 'फेक न्यूज'. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब हरभजन के राजनीति में उतरने की चर्चा हुई हो. इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी खबरें उठी थीं. 

कई क्रिकेटर राजनीति में रहे हैं सफल 
पंजाब ही नहीं देश भर के कई क्रिकेटर राजनीति में भी सफल रहे हैं. मोहम्मद अजहरुद्धीन कांग्रेस से चुनाव लड़कर सांसद भी बने थे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी लंबे समय से राजनीति में हैं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सिद्धू पहले सांसद भी रह चुके हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तो टीम के कप्तान भी रहे हैं. गौतम गंभीर भी इस वक्त बीजेपी सांसद हैं. 

हर चुनाव से पहले आती रहती हैं ऐसी खबरें 
अक्सर लोकसभा या विधानसभा चुनावों से पहले खिलाड़ियों के राजनीति में उतरने की अफवाहें आती रहती हैं. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भी बंगाल चुनाव के वक्त बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थीं. टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को लेकर भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं. 
 

Url Title
Harbhajan Singh TO join BJP ahead of Punjab ELECTION 2022 KNOW THE TRUTH
Short Title
BJP में शामिल होने पर हरभजन ने दिया जवाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
will Harbhajan join BJP?
Caption

BJP में शामिल होंगे भज्जी?

Date updated
Date published