डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट (First Phase Voting) डाले जा रहे हैं. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतौर पर गुजरात में दो दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुकाबला और रौचक बना दिया है. राज्य में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है.

गुजरात 1st फेज वोटिंग लाइव अपडेट:-

- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 182 सीटों पर 3 बजे तक 48.48 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी लाइन लगी हैं.

- गुजरात में दोपहर एक बजे तक औसतन 34.65 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें तापी में सबसे अधिक 46.29 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद डांग में 46.22 प्रतिशत और नर्मदा में 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ये सभी जिले आदिवासी बहुल हैं। इस दौरान पोरबंदर में सबसे कम 30.06 प्रतिशत, बोटाद में 30.12,सूरत में 33.40 और
राजकोट में 32.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.

- गुजरात में दोपहर 12 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जानबूझकर वोटिंग स्लो करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कतारगाम AC मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है. चुनाव आयोग को अगर इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो? पूरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो.'

- बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में वोट डाला. वहीं राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में मतदान किया.

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में अपनी के साथ वोट डाला. मतदान से पहले जडेजा ने मंदिर में पूजा अर्चना की. जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. 

- गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. रूपाणी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

- गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए करें वोट: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए. गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.'

पहले चरण में इन दिगग्जों की किस्मत दांव पर

  • सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी 
  • सूरत के कटारगाम विधानसभा सीट से AAP के प्रदेश अध्यक्ष को गोपाल इटालिया
  • जामनगर (उत्तर) सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा
  • करंज सीट से AAP के महासचिव मनोज सोरठिया 
  • सूरत के वराछा रोड से पाटीदार समाज के नेता अल्पेश कथीरिया
  • अन्य सीटों से पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया की किस्मत आज EVM में बंद हो जाएगी.

पढ़ें- Gujarat Election: हार्दिक पटेल के लिए पहला चुनाव जीतना बड़ी चुनौती, जानिए क्या है वजह
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022,  पहले चरण के मतदान 

  • 19  जिलों में 89 सीटों पर मतदान होगा (कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात)
  • 788 कुल उम्मीदवार, 718 पुरुष उम्मीदवार - 70 महिला उम्मीदवार
  • 39 राजनीतिक दल
  • कुल मतदाता: 2,39,76,670
  • 1,24,33,362 पुरुष मतदाता
  • 1,1,5,42,811 महिला मतदाता 
  • 497 ट्रांसजेंडर मतदाता
  • 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता: 5,74,560
  • 99 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: 4,945
  • सेवा मतदाता: कुल 9,606 ,9,371 पुरुष, 235 महिलाएं
  • NRI मतदाता: कुल 163, 125 पुरुष, 38 महिलाएं
  • मतदान केंद्र: 14,382, शहरी क्षेत्रों में 3,311 और, ग्रामीण क्षेत्रों में 11,071

पढ़ें- गुजरात चुनाव में क्यों हुआ बाटला हाउस का जिक्र, पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया आतंकियों का हिमायती?

पहले चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 788 उम्मीदवारों में से 167 उम्मीदवार दागी हैं. यह कुल उम्मीदवारों का 21 फीसदी है. इनमें से 13 फीसदी उम्मदीवारों के खिलाफ सीरियस क्राइम चार्ज हैं. पहले चरण में चुनाव लड़ रहे AAP के 88 उम्मदीवारों में से 36 फीसदी (32 उम्मीदवार) के खिलाफ आपराधिक मुकदमें हैं. पहले चरण में कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों और भाजपा के 14 उम्मीदवारों के खिलाफ क्राइम से जुड़े मामले हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें से 4 के खिलाफ आपराधिक मामले है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gujarat assembly elections 2022 first phase voting today know the complete details
Short Title
Gujarat: पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान
Caption

गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान

Date updated
Date published
Home Title

Live: 3 बजे तक 48.48% वोटिंग, तापी में सबसे ज्यादा मतदान