डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa Assembly Election) के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अमित पालेकर (Amit Palekar) गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. आम आदमी पार्टी गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं.

अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अमित पालेकर ने कहा कि हम मेहनतकश लोग हैं. ईमानदार लोग हैं जो गोवा के विकास के लिए काम करेंगे. हमें एक अवसर दीजिए. हम गोवा की खोई हुई पहचान वापस लाएंगे. गोवा में भ्रष्टाचार दूर करेंगे. 46 वर्षीय अमित पालेकर हाल ही में आप में शामिल हुए थे. उन्हें सेंट क्रूज़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास है.

Goa Election 2022: जानें कौन हैं Amit Palekar जो हैं AAP के सीएम फेस
 

क्या बोले केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा बदलाव चाहता है और आप को तटीय राज्य में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग दिल्ली के शासन मॉडल से प्रभावित हैं. इस बार पार्टी ने पूरे राज्य में नए चेहरों को टिकट दिया है. पालेकर, गोवा के लिए एक नया चेहरा हैं. पालेकर, गोवा को अपना जीवन देने को तैयार हैं.

Goa में विस्तार की तैयारी में AAP

अरविंद केजरीवाल पंजाब, यूपी और उत्तराखंड के बाद अब गोवा में विस्तार की तैयारी में हैं. यही वजह है कि केजरीवाल के चुनाव प्रचार का तरीका वैसा ही है जैसा कि दूसरी बड़ी पार्टियां कर रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गोवा के कॉर्टालिम (Cortalim) गांव में घर-घर जाकर प्रचार किया था. फरवरी में ही यहां वोटिंग होनी है. अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स से इस दौरान बातचीत भी की और लोगों में पर्चे भी बांटे. 

क्या है BJP का दावा?

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा है कि बीजेपी केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम 22 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाएगी. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'पहली बार, बीजेपी गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुझे यकीन है कि बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी. हमारा लक्ष्य राज्य में 22 से अधिक सीटें जीतना है. बीजेपी पिछले 10 साल से सरकार में है. मैं पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री हूं. इतने सालों में हमने राज्य में कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं और गोवा के लोग खुश हैं. लोग हमें फिर से वोट देने और हमें सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं.'

कब है गोवा में चुनाव?

गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. गोवा की सियासी लड़ाई दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी(BJP) को टक्कर देने के लिए AAP भी चुनावी मैदान में है.

और भी पढ़ें-
 Assembly Polls: नौकरी, 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता, Goa को साधने के लिए क्या हैं Arvind Kejriwal के चुनावी वादे?
Assembly Election 2022: Goa में 40 में से 38 विधानसभा सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव, क्यों छोड़ी 2 सीटें?

Url Title
Goa Assembly Polls 2022 Arvind Kejriwal announce party CM candidate assembly election
Short Title
Assembly Polls 2022: Goa में कौन है AAP का CM फेस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Palekar
Caption

Amit Palekar

Date updated
Date published
Home Title

Assembly Polls 2022: Goa में कौन होगा AAP का CM फेस, आज ऐलान करेंगे Arvind Kejriwal