डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) के लिए आज दूसरे चरण के वोट (2nd Phase Voting) डाले जा रहे हैं. दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 5:30 वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजों को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. शाम 6 बजे से एग्जिट पोल के नतीजों से लगभग एक तस्वीर साफ हो जाएगी कि गुजरात में किसकी सरकार बनने जा रही है. हालांकि, जरूरी नहीं कि यह एग्जिट पोल सही साबित होंगे. वैसे 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें कुल मतदाता 2,51,58,730 हैं. जिनमें 1.30 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिला वोटर हैं. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत भी आज ईवीएम में बंद हो जाएगी.

पहले चरण में डाले गए 63.31% वोट
पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीटें शामिल थीं. पहले चरण में कुल  63.31 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हुआ. पहले चरण में सबसे अधिक 82.71 प्रतिशत मतदान नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में हुआ.

ये भी पढ़ें- Gujarat Elections: हार्दिक पटेल का पहला चुनाव, पत्नी किंजल ने बताया वीरमगाम में कैसा है माहौल

1st फेज किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान?

  • वलसाड जिले के कपराडा में 79.57 प्रतिशत 
  • आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में 78.24 प्रतिशत
  • तापी में 76.91 प्रतिशत
  • नवसारी जिले में औसतन 71.06 प्रतिशत
  • सूरत जिले में 62.27 प्रतिशत
  • राजकोट में 60.45 प्रतिशत
  • अमरेली 57.59 प्रतिशत 
  • बोटाद जिले में सबसे कम औसत 57.58 प्रतिशत

मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती के कार्यालय द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था. बता दें कि 2017 में भी दो चरणों में मतदान हुआ था. तब दोनों चरणों में कुल 68.41 फीसदी वोट पड़े थे. 2017 के चुनाव में उन्हीं 89 सीटों में से जिन पर पहले चरण में मतदान हुआ था भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस ने 40 और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

ये भी पढ़ें- Gujarat Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, पोलिंग स्टेशन के बाहर उमड़ी भीड़
 
गुजरात में 2017 में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुईं. चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था. गुजरात में बहुत के लिए 92 सीटें जरूरी हैं. 

27 साल से सत्ता में है बीजेपी, क्या बनाएगी ये रिकॉर्ड?
बीजेपी के लिए गुजरात में जीत दो लिहाज से बड़ी खास है. एक तो ये कि गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है. दूसरा बीजेपी गुजरात में 27 साल से सत्ता में है. 1995 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी और तब केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था. तब से अब तक कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है.

अक्टूबर 2001 से 2014 तक नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. भाजपा यहां छह बार चुनाव जीत चुकी है, अबकी बार अगर वह सरकार बना लेती हो तो  2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल में शासन करने वाली वाम मोर्चा सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
exit poll 2022 Who will form the government in Gujarat BJP congress AAP
Short Title
Exit Poll 2022: बीजेपी या फिर AAP, गुजरात में किसका होगा राज? एग्जिट पोल देंखे आ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान
Caption

गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी या फिर AAP, गुजरात में किसकी बनेगी सरकार? शाम 6 बजे से आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे