डीएनए हिंदी: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर हिजाब मामला चर्चा में है. यूपी में जारी सियासी उबाल के बीच ZEE न्यूज संवाददाता राम मोहन शर्मा ने बरेली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत की.
सीएम योगी ने कहा, पहले फेज के बाद विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है. योगी ने हाल ही वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 10 मार्च के बाद एक बार फिर से बीजेपी आने दीजिए की सरकार, इनकी 'गर्मी' को भी शांत कराने का काम सरकार करेगी. योगी ने इस बयान के सवाल पर कहा, जो लोग कैराना के पलायन और दंगों के लिए जिम्मेदार थे चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे. ये उनके लिए था.
UP Assembly Election 2022: क्या अपना गढ़ फिर हासिल कर पाएगी सपा? लखीमपुर खीरी के 28,02,835 मतदाता करेंगे फैसला
जीरो टॉलरेंस
योगी ने कहा, अपराध और अपराधियों के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी. हिजाब विवाद पर यूपी के सीएम ने कहा, देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी, शरीयत से नहीं. हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगी.
- Log in to post comments
Hijab मामले पर CM Yogi का बयान