डीएनए हिंदी:  उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हर दिन सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. पिछली बार जहां ओम प्रकाश राजभर भाजपा के साथ थे तो वहीं इस पर वो अखिलेश की साइकिल पर सवार हैं. ओम प्रकाश राजभर के समर्थक लगातार दावा कर रहे हैं कि सपा की सरकार बनने पर वो ही डिप्टी सीएम होंगे. इसपर जब रविवार को गाजियाबाद में राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा , "मैं उप मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं. हमारा मकसद सरकार बनाना है."

दरअसल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर रविवार को गाजियाबाद के मोदीनगर में कश्यप सम्मेलन और सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में राजभर ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किएं. 

उन्होंने कहा, "अभी जनता समझ नहीं रही है, फिर एक बार मोदी सरकार का मतलब- पेट्रोल 300 पार, गैस सिलेंडर 3000 पार. 69 हजार शिक्षक भर्ती को घटाकर 6 हजार कर दिया गया है. जिसमें सभी वर्ग सम्मिलित होंगे. यह भर्ती बैकलॉग से होनी चाहिए थी. बीजेपी नकल करने वाली पार्टी है, जो समाजवादी पार्टी के कामों का उद्घाटन करके उनका श्रेय ले रही है."

क्या हैं सुभसपा के मुद्दे
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव में उनके मुख्य मुद्दे जातिवार जनगणना, घरेलू बिजली बिल माफ, पिछड़े और गरीब लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा रहेंगे. सीटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी.

Url Title
UP Elections Will OP Rajbhar be deputy CM if Samajwadi Party comes to power
Short Title
UP Elections: क्या सपा सरकार बनने पर डिप्टी CM होंगे ओपी राजभर? दिया ये जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
OP Rajbhar
Caption

Image Credit- Twitter/oprajbhar

Date updated
Date published