डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आजमगढ़ (Azamgarh) और मुरादाबाद (Moradabad) में सरकारी तंत्र पर गड़बड़ी करने आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी से सादे मतपत्र बरामद होने का दावा किया है और इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में दावा किया कि आज़मगढ़ में वाराणसी नम्बर की एक गाड़ी से 10,000 साते मत पत्र पकड़े गये. सपा ने ट्वीट में कहा, 'बत्ती बुझा कर स्ट्रांग रूम के अंदर जा रही गाड़ी को गेट पर मुस्तैद सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. किसके इशारे पर मतपत्र ले जाया जा रहा था? क्या मकसद था? निर्वाचन आयोग कृपया स्पष्ट करे.
UP Assembly Election Results Live: उत्तर प्रदश में फिर खिलेगा 'कमल' या 'साइकिल भरेगी रफ्तार', चुनाव परिणाम आज
चुनाव आयोग से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मतपत्रों की बरामदगी के सिलसिले में लखनऊ में निर्वाचन आयोग (EC) के अधिकारियों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एक लिखित शिकायत भी दी. इसकी एक प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी गई है.
आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि यह बीडीओ की गाड़ी थी. उन्होंने बताया कि कि डाक मत पत्र चुनाव में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं और इन्हें चुनाव में उपयोग किये गए मत पत्र के साथ ही जमा कराना होता है, लेकिन बीडीओ ने इसे जमा नही कराया. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में बीडीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग से उनके निलंबन की मांग की कई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी . वहीं, मुरादाबाद में मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम के पास एक वाहन में रखी दो मतपेटियों के साथ तहसीलदार को कथित रूप से पकड़े जाने के बाद भारी हंगामा हुआ.
क्या है मामला?
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने संवाददाताओं से कहा, 'बिलारी के तहसीलदार धर्मेंद्र, बिलारी नगर पालिका के एक वाहन से स्ट्रांग रूम क्षेत्र में पहुंचे. गाड़ी के अंदर रखे गद्दों के नीचे मतपेटियां छिपा दी गयी थीं.' जयवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने सपा एजेंटों के साथ तब दुर्व्यवहार किया जब उन्होंने उन्हें ईवीएम स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की और उन्होंने मतपेटियों को अंदर ले जाने की भी कोशिश की.
मतपत्रों में धांधली के लग रहे हैं आरोप
सपा उम्मीदवार फहीम ने 1400 से अधिक सादे मतपत्र बक्से के अंदर होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें डाक मतपत्रों से बदला जाना था. मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने मंडी समिति पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. जिलाधिकारी ने कहा, 'वे इस्तेमाल में नहीं लाये गये मतपत्र थे और बक्सों को सील कर दिया गया था. हालांकि, इस्तेमाल में नहीं लाए गए मतपत्रों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास करने के लिए संबंधित लोगों की ओर से यह एक गलती हुई. परिस्थितियों को देखते हुए तहसीलदार को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
Uttar Pradesh Election Result से पहले यह काम कर रहे हैं जयंत चौधरी और टिकैत के लोग
जानें दुनिया भर के देशों में क्या है EVM का हाल, सिर्फ इन 11 देशों में होता है इस्तेमाल
- Log in to post comments
UP Election Result 2022: आजमगढ़ और मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानिए वजह