डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनावों से पहले किसान नेताओं और विपक्षी पार्टियों द्वारा दावा किया जा रहा है था कि किसान आंदोलन का फर्क चुनाव परिणाम में साफ दिखाई देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली-यूपी सीमा पर जिस जगह एक साल तक बैठकर आंदोलन किया था, उस जगह के आसपास वाली सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है.

राकेश टिकैत ने जिस जगह आंदोलन किया था, वो जगह गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद विधानसभा में आती है. साहिबाबाद में भाजपा के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने न सिर्फ लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की बल्कि वो इतने वोटों से विधानसभा चुनाव जीते की देश में एक नया रिकॉर्ड बन गया.

पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत: 'दीदी' ने PM Modi को हराने के लिए विपक्षी दलों को दिया यह ऑफर

साहिबाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने  2,14,835 वोटों से जीत दर्ज की. सुनील शर्मा को साहिबाबाद विधानसभा सीट पर 3,22,882 मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के अमरपाल शर्मा 1,08,047 मिले.

पढ़ें- 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे Bhagwant Mann

साहिबाबाद के अलावा किसान आंदोलन स्थल की आसपास की विधानसभा सीटों पर भी भाजपा प्रदर्शन जबरदस्त रहा. साहिबाबाद विधानसभा से सटी नोएडा और गाजियाबाद विधानसभा सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की. नोएडा में भाजपा के पंकज सिंह ने 1,81,513 वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं गाजियाबाद में अतुल गर्ग 1,05,537 वोटों से जीते.

पढ़ें- पंजाब की जीत के साथ क्या National Party बन जाएगी AAP? जानें क्या हैं राष्ट्रीय पार्टी बनने के नियम

साहिबाबाद से सटी लोनी विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर ने जीत दर्ज की. गाजियाबाद जिले की अन्य विधानसभा सीटों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की. कुछ ऐसा ही स्थिति गौतमबुद्धनगर की रही. यहां भाजपा ने तीनों सीटें जीतीं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे

Url Title
UP Election Result Rakesh Tikait Protest Place Shahibabad Vidhan Sabha seat BJP won Record Margin
Short Title
UP Election Result: Rakesh Tikait ने किया था एक साल तक आंदोलन, वहां BJP जीती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakesh Tikait
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published