डीएनए हिंदी. 10 मार्च को देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. मगर इससे पहले ही ईवीएम पर एक बार फिर बवाल मच गया है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं, तो अन्य पार्टियां भी इस पर अपनी-अपनी तरफ से बयान दे रही हैं. ऐसे में ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. जानते हैं कैसे हुई वोटिंग में ईवीएम की शुरुआत-

पहली बार 1982 में
बैलेट पेपर के बाद वोटिंग का नया तरीका ईवीएम के जरिए सामने आया. ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन. मई 1982 में केरल में आम चुनाव के दौरान पहली बार EVM का इस्तेमाल किया गया. तब तक EVM से चुनाव कराने का कोई कानून नहीं था. 

ये भी पढ़ें- Election: ऐसा देश जहां बैलेट पेपर और EVM नहीं, कंचे डालकर की जाती है वोटिंग

1989 में बना कानून
सन् 1989 में संसद में चुनावों में EVM का उपयोग करने के लिए कानून बनाया गया. रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट 1951 में संशोधन किया गया. इसके जरिए चुनाव आयोग को मतदान में ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया गया. चुनाव आयोग ने सन् 1989 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की साझेदारी में ईवीएम के मॉडल तैयार करने का ऑर्डर दिया. इन मशीनों के इंडस्ट्रियल डिजाइनर आईआईटी मुंबई के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर  के फैकल्टी मेंबर थे.  

ये भी पढ़ें- गोपालदास नीरज: सालों तक नहीं डाला VOTE, मुलायम सिंह यादव ने दी थी राजनीति में ना जाने की सलाह

ऐसे शुरू हुआ इस्तेमाल

  • 1998 में मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली को मिलाकर कुल 25 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. 
  • 1999 में 45 लोकसभा सीटों पर और फिर फरवरी 2000 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में 45 विधानसभा सीटों पर EVM से चुनाव हुए.
  •  इसके बाद 2001 में पहली बार तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में सभी विधानसभा सीटों पर EVM से चुनाव कराए गए.
  • पहली बार पूरी तरह ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल सन् 2004 के आम चुनावों में हुआ था. देश की सभी 543 सीटों पर वोटिंग के लिए 10 लाख से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

    ये भी पढ़ें-  UP Election Result: आखिर क्यों Akhilesh ने EVM पर निकाली खीझ, क्या है वाराणसी की घटना?

     ये भी पढ़ें-  UP Election 2022: इस बीजेपी विधायक की मां ने 20 सालों से नहीं खाया है अन्न, बेटे की तरक्की के लिए करती हैं व्रत

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
Election Result 2022 history of EVM and from when it is used in elections
Short Title
Election Result 2022: फिर छिड़ा EVM पर विवाद, जाने कैसे और कब हुई थी चुनावों म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EVM
Caption

EVM

Date updated
Date published
Home Title

Election Result 2022: फिर छिड़ा EVM पर विवाद, जाने कैसे और कब हुई थी चुनावों में इसकी शुरुआत