डीएनए हिंदीः पंजाब में विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 14 फरवरी को मतदान होना है. वोटिंग की तारीख को 14 फरवरी से आगे बढ़ाया जा सकता है. इसे लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने वोटिंग की तारीख को आगे बढ़ाने की चुनाव आयोग (EC) से मांग की है. राजनीतिक दलों की इस मांग पर चुनाव आयोग आज बैठक करेगा. सूत्रों का कहना है कि 14 फरवरी को मतदान की तारीख को बदला जा सकता है.
किन दलों ने की मांग
बीजेपी, कांग्रेस और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. इन राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि 14 फरवरी को रविदास जयंती की वजह से अनुसूचित जाति के लोग बड़ी संख्या में पंजाब से बाहर वाराणसी जा सकते हैं. पत्र में मांग की गई है कि 14 फरवरी को तारीख को आगे बढ़ाया जाए. मतदान की तारीख को 14 की जगह 16 फरवरी करने की मांग की गई है.
एक चरण में होना है चुनाव
पंजाब में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी, बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल कांग्रेस को सीधी टक्कर दे रहे हैं.
- Log in to post comments
क्या बदलेगी पंजाब चुनाव की तारीख? राजनीतिक पार्टियों की मांग पर EC आज करेगा फैसला