डीएनए हिंदी: उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार समाप्त हो गया. ये दोनों राज्य राजनीतिक अस्थिरता के लिए जाने जाते हैं जहां भाजपा सत्ता बनाए रखने का प्रयास कर रही है. 14 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी प्रचार अभियान आज संपन्न हो गया.

BJP नेता जहां विकास के लिए मतदाताओं से फिर से "डबल इंजन की सरकार" लाने का आह्वान करते रहे हैं, वहीं कांग्रेस और AAP जैसे विपक्षी दल महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं.

उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट और गोवा की सभी 40 सीट पर सोमवार को मतदान होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में सोमवार को 55 सीट के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

PM सहित कई दिग्गजों ने की चुनावी रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में कई रैलियां कीं. निर्वाचन आयोग ने प्रत्यक्ष रैलियों पर लगे प्रतिबंधों को एक फरवरी से चरणबद्ध तरीके से हटा लिया था.

पुष्कर धामी बोले लागू करेंगे समान नागरिक संहिता

चुनाव प्रचार थमने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में समान नागरिक संहिता लाने का वादा किया जिससे विवादास्पद मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने के अलावा सामाजिक सौहार्द और लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी. राजनीतिक दलों ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब से संबंधित विवाद का मुद्दा भी उठाया है.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने रुद्रपुर, आदित्यनाथ ने टिहरी और कोटद्वार में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कपकोट, सल्ट तथा रामनगर में रैली की, जबकि शाह ने धनोल्टी, सहसपुर और रायपुर में रैलियों को संबोधित करने के अलावा हरिद्वार में घर-घर जाकर प्रचार किया और हर की पौड़ी में पूजा-अर्चना की.

PM बोले- तुष्टीकरण के एजेंडे को सफल न होने दें

रुद्रपुर रैली में प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस के "तुष्टीकरण के एजेंडे" को चुनाव में सफल न होने दें. उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए विपक्षी पार्टी का सफाया करने का एक अवसर है जो पहले से ही कई राज्यों से उखड़ चुकी है.

प्रियंका गांधी ने उठाय़ा बेरोजगारी का मुद्दा

प्रियंका गांधी ने खटीमा और हल्द्वानी में अपनी रैलियों में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को उठाया. हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और भाजपा वर्ष 2000 में राज्य की स्थापना के बाद से उत्तराखंड में बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं.

गोवा में 301 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

गोवा की 40 विधानसभा सीट पर कुल 301 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस राज्य में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राकांपा, शिवसेना, रिवोल्यूशनरी गोवांस, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी मैदान में हैं.

पढ़ें- दूसरे चरण में BJP के सुरेश खन्ना और सपा के आजम खान की होगी परीक्षा

इस बार गोवा में 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं जिनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के बागी भी शामिल हैं. भाजपा के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि भाजपा ने उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया था.

पढ़ें- गुजरात की ही तरह था यूपी का हाल, BJP ने रोके दंगे- PM Modi

भाजपा, जिसने कोई भी चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया है, तटीय राज्य में सत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रही है. पिछले पांच वर्षों में गोवा में कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और अब इसके केवल दो विधायक रह गए हैं. आम आदमी पार्टी यहां 39 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

यूपी में 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election) में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीट के लिए प्रमुख दलों- भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम समय तक मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की.

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों से 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38 जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने पिछला चुनाव गठबंधन कर लड़ा था. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है.

Url Title
Election campaign ends in uttar pradesh uttarakhand goa
Short Title
यूपी में दूसरे चरण और उत्तराखंड, गोवा में चुनाव के लिए प्रचार समाप्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP
Caption

Image Credit- BJP

Date updated
Date published