डीएनए हिंदी: देश में चुनावी रंग में भड़काऊ बयानों की भरमार रहती है. इनके जरिए राजनेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करते हैं. जैसे-जैसे UP Elections 2022 का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेता अजीबो गरीब बयान दे रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक तानाशाह करार दिया है. उन्होंने इसके साथ ही कार्यकर्ताओ के गोली खाने तक की बात तक कह दी है. 

'दिशाहीन है योगी सरकार' 

सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी पूर्वांचल के बलिया जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. चौधरी ने इस दौरान कहा है कि योगी सरकार पूरी तरह दिशाहीन है, जिसके चलते प्रदेश में परेशानियां बढ़ रही हैं.  इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को एक तानाशाह शासक करार दिया है. 
 
'सरकार को हटाने के लिए खानी पड़ सकती हैं गोलियां'

राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एसपी (SP) कार्यकर्ताओं को फांसी पर चढ़ने से लेकर गोली खाने तक के लिए तैयार रहना पड़ेगा." वहीं इस मौके पर अरविंद राजभर ने कहा, " योगी सरकार में दलितों और गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब इस सरकार को सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है." 
 
गौरतलब है कि UP Elections 2022 को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच असदुद्दीन ओवैसी से लेकर सपा के अलग-अलग नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं जो कि प्रदेश मे राजनीतिक माहौल को अधिक संवेदनशील कर रहे हैं. 

Url Title
up election 2022 ram govind chaudhary provoking statement on yogi government
Short Title
सपा कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए खानी पड़ेंगी गोलियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up election 2022 ram govind chaudhary provoking statement on yogi government
Date updated
Date published