डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) में केरल, कश्मीर और पश्चिम बंगाल की एंट्री हो गई है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर आप चूके तो 5 सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने इस बयान पर सीएम योगी को घेरते हुए एक ट्वीट किया है.
पिनराई विजयन ने कहा, 'अगर यूपी केरल में बदल जाता है तो योगी आदित्यनाथ को डर है कि यहां सर्वोत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक कल्याण, जीवन स्तर बेहतर हो जाएगा. यह एक मिला-जुला समाज होगा जहां धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी. यही यूपी के लोग चाहेंगे.'
हिंदी में किए गए एक ट्वीट में पिनराई विजयन ने कहा, 'अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी. यूपी की जनता यही चाहती है.'
UP Election 2022: क्यों वोटरों को कश्मीर, केरल और बंगाल की याद दिला रहे हैं सीएम योगी?
अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर @myogiadityanath को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 10, 2022
क्या बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर?
कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता शशि थरूर ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने वोटरों से कहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं आई तो यूपी कश्मीर, बंगाल और केरल में बदल जाएगा. यूपी इतना भाग्यशाली होना चाहिए. कश्मीर की सुंदरता, बंगाल की संस्कृति और केरल की शिक्षा इस जगह के लिए अद्भुत काम करेगी. यूपी का कमाल, अपनी सरकार पर अफ़सोस.'
UP will turn into Kashmir, Bengal or Kerala if BJP doesn't come to power, @myogiadityanath tells voters.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 10, 2022
UP should be so lucky!! Kashmir's beauty, Bengal's culture & Kerala's education would do wonders for the place.
UP's wonderful: pity about its Govt.https://t.co/bn6ItSczm6
UP Election 2022: पहले फेज में अलग रहा वोटिंग ट्रेंड, कहीं नतीजों में न हो जाए खेल, समझें समीकरण
क्या थी योगी आदित्यनाथ की अपील?
सीएम योगी ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर कर जनता से अपील की थी कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सीएम योगी ने कहा था कि कि यह एक बड़े निर्णय का वक्त आ गया है. डबल इंजन सरकार के कार्यों को आपने देखा है. आप अपने मत के हिसाब से वोट करें. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ. सावधान रहिए, आप चूके तो 5 सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी. आपको वोट मेरे 5 वर्ष की तपस्या का आशीर्वाद तो है ही साथ ही यह भी ध्यान रहे कि यह वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी या अखिलेश, किसका फॉर्मूला पश्चिमी यूपी में होगा असरदार?
UP Election 2022: सपा के गढ़ में बीजेपी ने लगाई थी सेंध, क्या इस बार करेगी वापसी?
- Log in to post comments
क्या होगा अगर यूपी बन जाएगा केरल? आदित्यनाथ के सवाल पर CM विजयन ने दिया जवाब