डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. पहला वोट पड़ने के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ जाएंगी. पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को सुबह से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पिछले चुनावों में इस क्षेत्र में बीजेपी (BJP) की लहर थी लेकिन इस बार विपक्षी दल समाजवादी (Samajwadi Party) पार्टी ने भाजपा को घेरने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है. 

इन जिलों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी के शामली जिले की 3, मुजफ्फरनगर की 6, मेरठ की 7, बागपत की 3, गाजियाबाद की 5, हापुड़ की 3, गौतमबुद्ध नगर की 3 बुलंदशहर की 7, अलीगढ़ की 7 मथुरा की 5, आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बता दें कि मथुरा और मुजफ्फरनगर की सीट से सर्वाधिक 15 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं. ऐसे में इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इन 58 सीटों पर 623 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.

इन सभी ज‍िलों की व‍िधानसभा सीटों पर मतदाताओं की बात करें तो कुल 2,27,83,739 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 1,23,31,251 हैं तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,04,51,053 है. इसके अलावा जेंडर मतदाताओं की संख्‍या 1,435 है. जानकारी के मुताबिक 11 ज‍िलों में शांत‍िपूर्ण मतदाद के ल‍िए चुनाव आयोग ने कुल 10,766 मतदान स्‍थल बनाए हैं ज‍िनमें कुल 25,849 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

बीजेपी की कड़ी परीक्षा 

पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो पहले चरण में जिन 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव हैं 2017 में वहां बीजेपी की सुनामी देखने को मिली थी. बीजेपी ने यहां 53 विधानसभा सीटें जीतीं थीं. ऐसे में बीजेपी जानती है कि इस चुनाव में यदि विधानसभा में बढ़त हासिल करनी है तो पहला चरण सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगा. यही कारण है कि भाजपा ने अपने दिग्गज नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी.

सपा ने तैयार किया है चक्रव्यूह

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इन सीटों पर बीजेपी के लिए कठिन चुनौती देने की प्लानिंग की है. इसके तहत ही अखिलेश ने आरएलडी के साथ गठबंधन भी किया और प्रत्येक प्रेसवार्ता में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को साथ रखा है. अखिलेश जहां गन्ना किसानो की परेशानियों का मुद्दा उठाकर बीजेपी के विरोध में हवा बना रहे हैं तो वहीं उन्हें यह भी उम्मीद है कि किसान आंदोलन का गढ़ रहे पश्चिमी उत्तर में बीजेपी विरोधी लहर के कारण उन्हें फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेजा

इसके अलावा आरएलडी को साथ लाकर उन्होंने जाट मुस्लिम समीकरण को मजबूत करने की तैयारी की है. अब यह देखना अहम होगा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों के पहले चरण की वोटिंग में क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा के सियासी चक्रव्यूह को तोड़ पाते हैं या फिर सपा चुनाव में भी को करारा झटका देगी.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: पहले फेज की वोटिंग, जानें कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ और सभी जरूरी बातें  

Url Title
UP Election 2022: BJP's tough test will be held in the first phase SP prepared Chakravyuh
Short Title
58 सीटों पर होना है मतदान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jgjjhaUP Election 2022: BJP's tough test will be held in the first phase, SP has prepared Chakravyuh
Date updated
Date published