डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक हाल ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया है.
BJP releases its second list of candidates for the upcoming #UttarPradeshElections. 85 names announced in the second list. (2/2) pic.twitter.com/HFCnoMmmGE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2022
वहीं बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है. उन्नाव से पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा गया है. वहीं पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया गया है.
UP Election: Congress ने जारी किया Manifesto, यहां पढ़िए Priyanka-Rahul Gandhi ने किए कौन-कौन से वादे
इटावा से सरिता भदौरिया, लखीमपुर से योगेश वर्मा, पीलीभीत से संजय गंगवार, हाथरस से अंजुला माहोर, टूंडला से प्रेमपाल सिंह, फिरोजाबाद से मनीष असीजा, कासगंज से देवेंद्र लोधी को मैदान में उतारा गया है. 85 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 महिला उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
UP Election 2022: 100 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं हस्नूराम अंबेडकरी, 93 बार हो चुके पराजित
पहले चरण में यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ब्रज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित किया. नड्डा बरेली में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जबकि 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
- Log in to post comments
BJP ने जारी की 85 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट