डीएनए हिंदी: दिल्ली में अब किसी भी वक्त नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. गौरतलब है कि नगर निगम के चुनाव होने के बावजूद भी यह चुनाव काफी चर्चित और कठिन माने जाते हैं. वहीं इस बार ये और भी ज्यादा खास होने वाले हैं.
दरअसल इस साल दिल्ली नगर निगम चुनावों में हिस्सा लेने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे. लगभग 200 चिह्नों में गन्ना किसान, नूडल्स का कटोरा, आइसक्रीम, फल, सब्जी और रसोई के उपकरण आदि शामिल हैं. इनमें से उम्मीदवारों को अपना चुनाव चिह्न चुनना होगा.
दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 3 नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल में कराए जाने का कार्यक्रम है. बीते शुक्रवार को जारी 'दिल्ली नगर निगम चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2022' में आयोग ने 197 चुनाव चिह्न की सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: अंतिम चरण का रण, बागी से लेकर बाहुबली तक की किस्मत का आज होगा फैसला!
जानकारी के अनुसार, इस बार गैर मान्यता प्राप्त दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जिन 'स्वतंत्र चुनाव चिह्नों' को मंजूरी दी जा सकती है उनमें सेब, अंगूर, अनान्नास, बिस्कुट, केक, ब्रेड, प्रेशर कुकर, मिक्सी, ब्रेड रोलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं. इसके अलावा बिजली का खंभा, गिफ्ट पैक, एक्सटेंशन बोर्ड, दीवार का हुक, लिफाफा और दरवाजे के हैंडल को भी सूची में शामिल किया गया है.
आदेश के अनुसार, प्रत्येक निर्दलीय उम्मीदवार को अपने द्वारा विकल्प के तौर पर चुने गए 3 चिह्नों का उल्लेख नामांकन पत्र में करना होगा. इस बीच अगर एक चिह्न को एक से ज्यादा उम्मीदवार मांगते हैं तो निर्वाचन अधिकारी लॉटरी के माध्यम से चिह्न आवंटित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War : प्रधानमंत्री मोदी की आज यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपति से बात
वहीं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी को आरक्षित चिह्न आवंटित किए जाएंगे. इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को 'दिल्ली राज्य की पार्टी' के तौर पर मान्यता दी गई है जिसका चुनाव चिह्न 'झाड़ू' है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Delhi MCD Election: अतरंगी होंगे इस बार के चुनाव, 'नूडल्स का कटोरा' या 'आइसक्रीम' किसे चुनेंगे आप?