डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में दल-बदल का खेल लगातार जारी है. सपा द्वारा कई झटके दिए जाने के बाद अब भाजपा ने काउंटर अटैक किया है. आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गईं. अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनको भाजपा, डबल इंजन की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पसंद आई. उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली, हम उनका स्वागत करते हैं. हमें विश्वास है कि अपर्णा जी भाजपा के साथ मिलकर मज़बूती प्रदान करेंगी."
क्या बोलीं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों से हमेशा से प्रभावित रही हैं और अब वह भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्र की आराधना करने निकल पड़ी हैं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है. राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं बस, यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं.
पढ़ें- ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है Doctor
अखिलेश बोले- नेताजी ने की थी समझाने की कोशिश
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपर्णा यादव को भाजपा में शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ''सबसे पहले मैं बधाई और शुभकामनाएं दूंगा. साथ ही साथ खुशी इस बात की है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी."
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उनको (अपर्णा को) रोकने की कोशिश नहीं की गई, इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ''नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की."
पढ़ें- Punjab Elections: पूर्व सेना प्रमुख General JJ Singh भाजपा में शामिल
2017 में सपा के टिकट पर लड़ी थी अपर्णा
उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के पुत्र हैं.
- Log in to post comments