डीएनए हिंदी: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दलित के घर खाना खाने को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने बीजेपी (BJP) का ढोंग करार दिया है. आरएलडी ने कहा कि यूपी में दलितों को साबुन-शैंपू और सेंट बांटा गया था, दलित इस मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

गौरतलब है कि सीएम योगी ने शुक्रवार को दलित पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर पर मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व मनाया. इस मौके मुख्यमंत्री ने उनके घर पर खिचड़ी का स्वाद भी लिया. सीएम ने फर्श पर बैठकर भारती के साथ पारंपरिक तरीके से खिचड़ी का भोज किया.

इसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आरएलडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'याद है न! कुशीनगर में बाबा के प्रवास से पहले दलितों को साबुन-शैंपू और सेंट बांटा गया था, उन्हें गंदा और बदबूदार कहा गया था. चुनावी गिरगिटों को रंग बदलते बहुत देखा है यूपी ने, ये दिखावा काम नहीं आना वाला बाबा! बीजेपी की इस नीच मानसिकता को दलित समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा.'

RLD

इधर यूपी सरकार के खिलाफ राज्य के मंत्रियों द्वारा लगाए जा रहे दलित विरोधी होने के आरोपों के बीच सीएम योगी ने दलित के घर भोजन कर कहा, वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले समाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते. मुख्यमंत्री ने दलितों के साथ खिचड़ी भोज करने के बाद कहा कि भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो, वे सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं.

हालांकि आरएलडी समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया है. 

Url Title
CM Yogi had food with Dalits on Makar Sankranti RLD said This pretense will not work in UP
Short Title
CM Yogi के दलितों संग भोज पर RLD बोली 'यूपी में ये दिखावा काम नहीं आएगा बाबा'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi के दलितों संग भोज पर RLD बोली 'यूपी में ये दिखावा काम नहीं आएगा बाबा'
Date updated
Date published
Home Title

CM Yogi के दलितों संग भोज पर RLD बोली 'यूपी में ये दिखावा काम नहीं आएगा बाबा'