डीएनए हिंदी: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को दल बदलना भारी पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी भी विधानसभा सीट नहीं बचा सके. मतदाताओं ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट गंवा चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने इस विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. सुरेंद्र कुशवाहा ने 26,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर उनके विरोधी चुटकी ले रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी से ही इस्तीफा देने से पहले कहा था कि वह ऐसा धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील की तरह होगा. अब सियासी नतीजों ने तस्वीर बदल दी है.
नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 13, 2022
... pic.twitter.com/RIwkEpmgfs
कभी योगी कैबिनेट का हिस्सा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद खुद को नेवला और बीजेपी को नाग बताया था. उन्होंने कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.
- Log in to post comments
'ठोकने निकले थे बीजेपी के ताबूत में कील...चुनावी समर में खुद की ही निकल गई हवा'