डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड लहर में सारे जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए हैं. योगी-मोदी लहर में भी यूपी के कई कैबिनेट मंत्रियों ने अपनी सीटें गंवा दी हैं. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा में समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से हार गए हैं.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा थाना भवन विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी विधानसभा से चुनाव हार चुके हैं. खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फेफना विधानसभा सीट गंवा दी है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने इटवा विधानसभा सीट से हार का सामना किया है. राज्य के कुल 11 मंत्रियों ने अपनी सीटें गंवा दी हैं.
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ
अपनी सीट भी नहीं बचा पाए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य!
सिराथू में भाजपा के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से हरा दिया. पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. राज्य सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन सीट पर सपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के अशरफ अली खान से 10 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए.
बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 3,355 मतों से पराजित हो गए. ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम सिंह से 22,051 वोटों से हार गए.
UP Election Result: UP की 403 सीटों पर कौन-कहां से जीता, देखें पूरी List
इन मंत्रियों की हुई बुरी हार!
राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सीट पर सपा के अनिल कुमार से 20,876 वोटों से हार गए. राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला को बलिया जिले की बैरिया सीट पर समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल ने 12,951 मतों से हराया.
आनन्द स्वरूप पिछली बार बलिया सीट से जीते थे लेकिन उन्हें मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर बैरिया भेज दिया गया और उनकी जगह पार्टी ने दयाशंकर सिंह को उम्मीदवार बना दिया. टिकट कटने पर सुरेंद्र सिंह बीजेपी से बगावत कर विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे और पार्टी को बैरिया सीट गंवानी पड़ी.
रणवेंद्र सिंह धुन्नी को भी मिली बुरी हार!
बलिया जिले की ही फेफना सीट पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संग्राम सिंह से 19,354 मतों से हार गए. समाजवादी पार्टी की उषा मौर्या ने फतेहपुर जिले की हुसैनगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और राज्य सरकार के मंत्री रणवेन्द्र सिंह धुन्नी को 25,181 वोटों से हरा दिया.
सिर्फ 473 वोटों से हार गए मंत्री लाखन सिंह!
औरैया जिले की दिबियापुर सीट पर राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव से मात्र 473 मतों के अंतर से हारे. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेय ने सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को 1,662 मतों से हराया. गाजीपुर सीट पर राज्यमंत्री संगीता बलवंत को समाजवादी पार्टी के जयकिशन ने 1692 मतों के अंतर से शिकस्त दी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
और भी पढ़ें-
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ
हार के बाद पहली बार Akhilesh Yadav ने क्या कहा?
- Log in to post comments
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!