डीएनए हिंदीः देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट कुछ समय से चर्चा में है. वजह है इस विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के पिता को सियासी रण में उतारना. चकराता में इस बार मुकाबला भाजपा के राम शरण नौटियाल और कांग्रेस के प्रीतम सिंह के बीच है. प्रीतम सिंह चकराता के मौजूदा विधायक हैं.

5 बार विधायक बन चुके हैं प्रीतम सिंह
कांग्रेस के प्रीतम सिंह 1996 से आज तक इस सीट पर कब्जा किया हुए हैं. 2017 के चुनावों में इस सीट पर उन्होंने 34,968 वोटों के साथ जीत हासिल की थी जबकि दूसरे नबंर पर भाजपा की मधु चौहान रही थी. उन्हें 33,425 वोट प्राप्त हुए थे.

प्रत्याशी पार्टी वोट
प्रीतम सिंह (विजेता) कांग्रेस 34,968
मधु चौहान भाजपा 33,425
दौलत कुंवर बसपा 2,375

2012 के चुनावों में भी कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने 33,187 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान को हराया थी जिन्हें 26,533 वोट प्राप्त हुए थे. 1996, 2002 और 2007 के चुनावों में भी इस सीट से प्रीतम सिंह ने ही जीत हासिल की थी.
 
प्रीतम सिंह और राम शरण नौटियाल के बीच मुकाबला
प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा सीट पर पिछली 4  बारी से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं होने वाली. रामशरण नौटियाल को उनके बेटे जुबीन के फैंस से बहुत सहायता मिलने वाली है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है. आखिर में परिणाम किसके पक्ष में आंएगे, वो तो समय ही बतागा. चकराता में आने वाले 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें- Exclusive Interview: Hijab मामले पर CM Yogi का बयान- देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी, शरीयत से नहीं

Video: RLD अध्‍यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू हुईं इमोशनल, पूछा- मेरे पति ने क्या गलत किया था?

Url Title
Chakrata Vidhan sabha seat result jubin nautiyal father vs congress pritam singh
Short Title
कांग्रेस का गढ़ है चकराता! क्या सिंगर जुबीन नौटियाल के पिता लगा पाएंगे सेंध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jubin Nautiyal
Caption

Image Credit- Twitter/JubinNautiyal

Date updated
Date published