डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कहा कि दस मार्च को राज्य में फिर से कमल खिलेगा और राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा और उसके सहयोगियों को 80 प्रतिशत सीटें मिलेंगी और शेष 20 फीसदी में विपक्ष का बंटवारा होगा.

सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, "मैं विश्वास और भरोसे से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दस मार्च को फिर से डबल इंजन की सरकार प्रदेश में सत्तारूढ़ होगी. भाजपा राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी."

पढ़ें- अखिलेश की रैली में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए मयंक जोशी

उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेता केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार को डबल इंजन की सरकार कहते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में जातिवाद की दीवारें तोड़कर जनता ने सुरक्षा, सुशासन और विकास को मुद्दा बनाया और समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने की विपक्ष की कोशिशें नाकामयाब रहीं.

पढ़ें- Uttar Pradesh सहित चार राज्यों में बनाने जा रहे हैं सरकार- Amit Shah

उन्होंने दावा किया कि दो माह के मैराथन चुनावी अभियान के दौरान मिले अपार जनसमर्थन के बाद यह तय हो गया है कि 10 मार्च को 80 फीसदी सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार फिर से बनने जा रही है, शेष 20 फीसदी सीटों के लिए विपक्ष में बंटवारा होगा.

पढ़ें- UP Election 2022: वाराणसी बना सियासी अखाड़ा! पीएम मोदी और अखिलेश ने किया रोड शो

मुख्यमंत्री ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान मुझे सभी 75 जिलों में जाने का मौका मिला और इन 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जो उत्साह दिखा, उससे नजर आ रहा है कि भाजपा फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है."

पढ़ें- Owaisi को भविष्य का विकल्प मानते हैं पूर्वांचल के मुसलमान! इसबार है यह प्राथमिकता

उल्लेखनीय है कि सात चरणों में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए छह चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सात मार्च को नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. योगी ने कहा, "प्रदेश में छह चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं, ये प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये कानून के राज का एक उदाहरण है."

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
BJP will 80 percent seats in Uttar Pradesh Election 2022 says CM Yogi
Short Title
UP में 80 फीसदी सीटें भाजपा को, शेष 20 में विपक्ष का बंटवारा- CM Yogi
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)
Caption

CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)

Date updated
Date published