डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों को नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. यूपी में पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. ऐसे में सभी दलों ने अब अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. 10 जनवरी यानि आज बीजेपी (BJP) ने लखनऊ में अपनी चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. इस हाई लेवल बैठक में ना सिर्फ पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी बल्कि कोरोना काल में प्रचार को लेकर भी चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंः क्या है Model Code of Conduct जो हर चुनाव से पहले लागू होती है, जानें सब कुछ
24 सदस्यीय इस समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर पैनल तैयार किया जाएगा. लखनऊ के बाद दिल्ली के कोर ग्रुप में उस पैनल के नामों पर चर्चा की जाएगी. सबसे अंत में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पहले और दूसरे फेज के लिए इस हफ्ते के अंत में केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक दिल्ली में बुलाई जाएगी. इसमें उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.
यह भी पढ़ेंः Assembly Elections: 5 राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नहीं छपेगा PM Modi का नाम और फोटो
प्रचार की तैयार होगी रूपरेखा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चुनाव आयोग ने प्रचार पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. बीजेपी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल प्रचार को लेकर जोर दे रही है. बैठक में इसे लेकर भी मंथन किया जाएगा. चुनाव अयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की रैली, रोड शो आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में पार्टी किस तरह से जनता के बीच अपना प्रचार करेगी उसको लेकर मंथन किया जाएगा.
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
बैठक में CM योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान, रमापति शास्त्री राजवीर सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य सदस्य विनोद सोनकर, बृजेश पाठक, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, राधामोहन सिंह, सत्य कुमार, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया भी बैठक में शामिल होंगे.
- Log in to post comments