डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 17 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. भाजपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का नाम नहीं है. उनकी जगह इस बार सरोजनी नगर विधानसभा सीट से राजराजेश्वर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही टिकट मांग रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिस्ट में दोनों के हाथ निराशा लगी है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरोजनी नगर में स्‍वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों टिकट की दावेदारी कर रहे थे और इस टकराव को समाप्त करने के लिए पार्टी ने एक नया चेहरा मैदान में उतारा है.

कौन हैं राजराजेश्वर सिंह?

राजराजेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (यूपीपीपीएस) से वर्ष 2007 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में प्रतिनियुक्ति पर गए थे. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली. ईडी में रहते हुए सिंह ने टूजी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला, अगस्ता वेस्‍टलैंड हेलिकॉप्टर डील, एयरसेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला जैसे कई मामलों की जांच की और सुर्खियों में बने रहे. लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रहते हुए भी राजेश्‍वर सिंह लोकप्रिय रहे.

पढ़ें- UP Election 2022: दादरी में कभी नहीं जीती SP, क्या इस बार भी खाली हाथ लौटेंगे अखिलेश

इसके अलावा योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट से प्रत्याशी बनाया गया है. ब्रजेश पाठक के विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन किया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को उनकी पुरानी सीट लखनऊ पूर्व से मौका दिया है. लखनऊ मध्य में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रजनीश गुप्ता और लखनऊ पश्चिम में अंजनी श्रीवास्तव भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र से योगेश शुक्ला को पार्टी ने मौका दिया है जबकि पिछली बार इस सीट पर भाजपा के ही अविनाश त्रिवेदी चुनाव जीते थे.

पढ़ें- UP Election 2022: क्या इस बार अतरौली सीट तक पहुंचेगी साइकिल, BJP की पकड़ रही है मजबूत

किसे-किसे मिला टिकट

  • महोली- शशांक त्रिवेदी
  • सीतापुर- राकेश राठौर
  • सिधौली- मनीष रावत
  • भगवंत नगर- आशुतोष शुक्ला
  • मलिहाबाद- जया देवी
  • बक्शी का तालाब- योगेश शुक्ला
  • सरोजनी नगर- राजराजेश्वर सिंह
  • लखनऊ वेस्ट- अंजनी श्रीवास्तव
  • लखनऊ नार्थ- नीरज बोरा
  • लखनऊ ईस्ट- आशुतोष टंडन
  • लखनऊ सेंट्रल- रजनीश गुप्ता
  • लखनऊ कैंट- बृजेश पाठक
  • मोहनलालगंज- अमरेश कुमार
  • ऊंचाहार- अमरपाल मौर्य
  • जहानाबाद- राजेंद्र पटेल
  • गौरीगंज- चंद्रप्रकाश मिश्रा
  • चित्रकूट- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
     
Url Title
BJP Candidate list uttar pradesh election swati singh denied ticket dayashankar singh
Short Title
UP Election 2022: BJP ने काटा मंत्री स्वाति सिंह का टिकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP
Caption

Image Credit- Twitter/BJP4UP

Date updated
Date published