डीएनए हिंदी : पंजाब में चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी(AAP) के विधायक दल के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann)  आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस अवसर पर उनकी पूर्व पत्नी ने उनके लिए बेहद भावनात्मक बातें कहीं. भगवंत मान की पूर्व पत्नी इन्दरप्रीत कौर ने अमेरिका से मान को बधाई देते हुए कहा कि वे हमेशा उनकी दुआओं में थे.इन्दरप्रीत कौर ने बताया कि उनके दोनों बच्चे मान के शपथ ग्रहण सामारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं.  उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. भगवंत मान और इन्दरप्रीत एक बेटी और एक बेटे के मां-पिता हैं. उनकी बेटी सीरत कौर मान 21 साल की है, वहीं बेटा दिलशान मान 17 साल का है. 


कभी मान के कैम्पेन की बैकबोन थीं इन्दरप्रीत 
2014 के लोकसभा चुनावों में इन्दरप्रीत भगवंत मान (Bhagwant Mann) के चुनावी कैम्पेन की रीढ़ मानी जाती थीं. उन्होंने मान को जिताने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. वे लगातार संगरूर के गांवों का दौरा करती थीं.  2014 में मान पहली बार आम आदमी पार्टी के सांसद के तौर पर चुने गए थे. हालांकि इसी के बाद 2015 में दोनों ने तलाक़ के लिए अदालत में अर्जी दी थी. 

"हम दूर थे पर हम भगवंत की जीत के लिए हमेशा प्रार्थना कर रहे थे" - इन्दरप्रीत
भगवंत मान के चुनाव जीतने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए इन्दरप्रीत ने कहा कि, "हमारे दोनों बच्चे भारत पहुंच चुके हैं. वे खटकर कलां में भगवंत के शपथ ग्रहण सामारोह में शिरकत करेंगे. वे बेहद ख़ुश हैं और उत्साहित हैं. इस भाव से पार-पाने में उन्हें कुछ वक़्त लगेगा."
इन्दरप्रीत ने भगवंत मान (Bhagwant Mann)की जीत को पंजाब के लिए सकारात्मक क़रार दिया. साथ ही यह भी कहा कि भगवंत हमेशा उनकी दुआओं में रहे हैं और आगे भी रहेंगे. 
अपनी टिप्पणी में इन्दरप्रीत ने यह भी जोड़ा कि,  "मैंने हमेशा उसकी सफ़लता की ख़ातिर मेहनत की है पर वह उसके पीठ के पीछे किया हैं. मैंने कभी उसके लिए कुछ बुरा नहीं कहा है. हम दोनों के बीच दूरी थी पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम उसकी जीत के लिए प्रार्थना नहीं कर रहे थे. इतनी सी बात है कि मैं अमेरिका में अपने काम में और बच्चों की पढ़ाई में व्यस्त हो गई थी. "


बच्चों और ख़ाली घर पर कई बार बातें की है मान ने 
 इन्दरप्रीत पंजाब के लुधियाना शहर के बरेवाल से आती हैं. गौरतलब है कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का शानदार सफ़र तय किया है. उन्हें इन विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता ने भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपा है. तलाक़ के बाद कई इंटरव्यू में मान ने अक्सर कहा है कि यूं तो पूरा पंजाब उनका परिवार है पर काम के बाद खाली घर में लौटना मन भारी कर देता है. 
मान अपने बच्चों के लिए गाहे-बगाहे मुहब्बत ज़ाहिर करते रहे हैं और जन्मदिन सरीख़े ख़ास मौक़ों पर उन्हें विश करते रहे हैं. 

Url Title
Bhagwant Mann Ex Wife congratulates Mann as kids fly from US to participate in oath taking
Short Title
Inderpreet Kaur ने कही दिल छू लेने वाली यह बात...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhagwant Mann
Caption

Bhagwant Mann

Date updated
Date published