डीएनए हिंदी. पंजाब में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार शाम को भगवंत मान को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. भगवंत मान कल सुबह 10.30 बजे पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा करेंगे.

भगवंत मान (Bhagwant Maan) आने वाली 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेता 13 मार्च को अमृतसर में एक रोड शो भी करेंगे. भगवंत मान ने शुक्रवार सुबह AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी.

पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत: 'दीदी' ने PM Modi को हराने के लिए विपक्षी दलों को दिया यह ऑफर

AAP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि वह अपना अधिकतर समय गांव और शहर में लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर खर्च करें.

पढ़ें- UP में बदलाव की बयार में कुछ बाहुबलियों को मिली हार तो कुछ ने पहना जीत का 'हार' 

उन्होंने विधायकों से कहा कि वहां काम करें, जहां से हमे वोट मिला. चंडीगढ़ में कम से कम समय बिताएं. हमेशा विनम्र रहें. उन्होंने कहा, "AAP उन लोगों के भी विधायक हैं, जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया है. आप पंजाबियों के विधायक हैं और पंजाबियों ने ही सरकार गठित की है."

पढ़ें- जहां Rakesh Tikait ने किया था एक साल तक आंदोलन, वहां BJP ने गाड़ दिया लट्ठ

AAP ने पंजाब में जीती हैं 92 सीटें
पंजाब में हुए चुनावों में AAP ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है. भगवंत मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने आज बताया कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा. पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, "लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया."

पढ़ें- इन सीटों पर हजार से कम रहा अंतर, जानिए कितनी पर भाजपा को मिली जीत

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
Bhagwant Mann chosen AAP Leader in Punjab CM oath on 16 March
Short Title
Punjab: AAP विधायक दल के नेता चुने गए भगवंत मान, 16 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election Results 2022: Bhagwant Mann wins from Dhuri assembly seat
Caption

CM Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann

Date updated
Date published