डीएनए हिंदी: पीएम मोदी ने आज बीजेपी कार्यालय से खास तौर पर पंजाब के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हमेशा देश की उन्नति में योगदान दिया है और प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जान की बाजी लगाकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य के लिए उनका योगदान बहुत खास है.
पंजाब के कार्यकर्ताओं को पीएम की शाबासी
पीएम मोदी ने 4 राज्यों में जीत को याद रखते हुए पंजाब के कार्यकर्ताओं को खास तौर पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं आज पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी विशेष तौर पर प्रशंसा करूंगा. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे.
मैं आज पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करूंगा।
— BJP (@BJP4India) March 10, 2022
उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे।
- पीएम @narendramodi
पीएम ने अलगाववाद पर चेताया
पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते, पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखने के कार्य को भाजपा का कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर भी करता रहेगा. आने वाले 5 सालों में भाजपा का हर कार्यकर्ता वहां इस दायित्व को जोर शोर से निभाने वाले है, ये विश्वास मैं आज पंजाब की जनता को देना चाहता हूं.
पढ़ें: Assembly Election Result: बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं ने किया वेलकम
पंजाब में चली है आम आदमी पार्टी की आंधी
पंजाब में इस बार के चुनाव बहुत खास रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सूनामी में सारे बड़े नाम हवा में उड़ गए. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बड़े नाम पंजाब में हार गए हैं. इस जीत को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों का इंकलाब बताया है.
पढ़ें; UP Election Result: बीजेपी दफ्तर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कार्यकर्ताओं के साथ जीत की होली
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Assembly Election Result: पीएम मोदी ने दिया विजय मंत्र, पंजाब के कार्यकर्ताओं को खास शाबासी