डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उम्मीदवार नीरज चौधरी पर देशद्रोह का आरोप लग रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन पर यह आरोप एक वीडियो के वायरल होने के बाद लगा है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर जनसमर्थन कार्यक्रम में उनके समर्थक ऑनलाइन नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. नीरज चौधरी बिजनौर से विधानसभा (Bijnor Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं.
स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी में दावा किया है कि वीडियो में नीरज चौधरी के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. नीरज चौधरी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि आकिब अंसारी के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. समर्थक 'आकिब भाई जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे.
नीरज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल पर नारों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने इस आरोप को 'झूठा' करार देते हुए खारिज कर दिया है. 12 सेकंड का वीडियो क्लिप बेहद साफ नहीं है लेकिन आकिब भाई जिंदाबाद का नारा सुनाई दे रहा है.
Owaisi ने किया Z सिक्योरिटी लेने से इनकार, सरकार से चाहते हैं दो मांगों पर सहमति
कौन हैं नीरज चौधरी?
नीरज चौधरी क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. सपा-आरएलडी गठबंधन की ओर से वह चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124-ए (देशद्रोह) के अलावा उनके खिलाफ 295 ए, 153-ए और महामारी अधिनियम की कई धाराएं दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक वीडियो मंगलवार का है. FIR गुरुवार को प्रारंभिक जांच के बाद दर्ज की गई थी. नीरज चौधरी के समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
UP Assembly Election 2022: खतौली में Rakesh Tikait को मिली थी जोरदार पटखनी, इस बार किसे मिलेगी जीत?
UP Election 2022: किसकी होगी Agra Cantt. सीट, आज तक नहीं खुला सपा का खाता
- Log in to post comments
UP Election 2022: बिजनौर से सपा-RLD के उम्मीदवार Neeraj Chaudhary पर देशद्रोह का केस